बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा |
बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं
कि हे भगवान फिर आ गया |
अध्यापक- हिंदी हमारी मातृभाषा है,
इसे पितृ भाषा क्यों नही कहते?
छात्र- क्योंकि माता जी ने कभी
पिताजी को बोलने का मौका ही नही दिया।
हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर है
स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
मास्टर के आंख में आंसू आ गए, गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया
किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया
एक बच्चा ये दृश्य देख रहा था उसने अपने पिता से पूछा - पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे है ?
पिता ने उत्तर दिया - बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते है ?
पापा: बेटा आगे का क्या प्लान है?
होनहार बेटा: बस दसवीं में 98 परसेंट आ जायें फिर 2 साल की मेहनत और आईआईटी। उसके बाद एक साल की और मेहनत
फिर आईआईएम तब 20 लाख का जॉब पैकेज .......
लाइफ हैप्पी।
नालायक बेटा: बस दसवीं पास हो जाये फिर "रोडीज" में से बाइक जीत के आऊंगा।
"स्पलिटविल्ला" में से आपकी बहु फिर "इमोशनल अत्याचार" से उसे
प्रमाणित करवाऊंगा।
अच्छी रही तो ठीक, नही तो..... प्रोसेस रिपीट।
पुत्र- पापा आपकी शादी मजबूरी में हुई है ना
पिता- हां, पर तुम्हें कैसे पता?
पुत्र- आपकी शादी और
मेरी डेट ऑफ बर्थ में सिर्फ 5 महीने का फर्क है...
पिता ने पुत्र से कहा - जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो कभी झूठ नहीं बोलता था
पुत्र - कृपया बताइए कि जब आपने झूठ बोलना शुरु किया,
तब आपकी उम्र क्या थी ?
कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था तभी एक बच्चे ने पूछा - आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?
कसाई - में इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए |
बच्चा - मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे |
एक खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,
और जोर से चिल्लाया,
तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए केवल एक मिनट का टाइम है।
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला,
वाह, साले वाह!! सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं।
बचपन की हार का बदला लेने आया है तू।
एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर बच्चे को थप्पड़ मारा
कमजोर बच्चे ने पूछा - "यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से ?
पहलवान बच्चे ने कहा - गुस्से से
कमजोर बच्चा बोला - "फिर ठीक है, क्योंकि मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है