हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर है
स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
मास्टर के आंख में आंसू आ गए,
गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया ।
जो लोंडे कभी परीक्षाओ में अपनी पूरी आंसर शीट तक नहीं भर पाये वो भी Facebook पे साढ़े तीन किमी की कहानी लिखकर खुद को मुंशी प्रेमचंद जी को टक्कर का समझने लगे है
एक बच्चा अपनी मां से बुरी तरह से पिटने के बाद अपने पापा से...
आप कभी पाकिस्तान गए हो?
पापा- नहीं बेटा... बेटा- कभी अफगानिस्तान गए हो?
पापा- नहीं बेटा बेटा- तो फिर यह आतंकवादी आइटम कहां से लाये?
एक खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,
और जोर से चिल्लाया,
तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए केवल एक मिनट का टाइम है।
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला,
वाह, साले वाह!! सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं।
बचपन की हार का बदला लेने आया है तू।
छात्र- एग्जाम रूम से बाहर निकल रहा था की।
अध्यापक- कुछ किया भी है,
या ऐसे ही आ गए ?
छात्र- सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं,
और आप ?
पिता (बेटे के पाठ याद न होने पर गुस्से में)- तुमने गधा देखा है?
बेटा- हां। पिता- उल्लू?
बेटा- हां। पिता- तुम्हारी शक्ल दोनों की तरह है।
बेटा- पर मम्मी तो कहती हैं मैं आपके जैसा दिखता हूं।
बच्चा - पापा-पापा, मुझे पेंसिल नहीं पेन दिलाओ ना
पिता - लेकिन तुम्हें मेम पेंसिल से लिखने की बोलती है
बच्चा - हां, पर बच्चों को मरते वक्त पेंसिल की नोंक हमेशा टूट जाती है
किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया
एक बच्चा ये दृश्य देख रहा था उसने अपने पिता से पूछा - पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे है ?
पिता ने उत्तर दिया - बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते है ?
टीचर-भाईचारे का प्रयोग करते हुए
कोई वाक्य बनाओ?
छात्र- मैंने दूध वाले से पूछा
तुम दूध इतना महंगा क्यो बेचते हो तो
वह बोला- भाई चारा महंगा हो गया है।
रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा - चुपचाप बैठे रहो
शरारत की , तो मारूंगी
चिंटू - तुमने मुझे मारा ,
तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा