नासा ने चिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया।
मगर चिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया।
चिंटू ने कहा- आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं..
राजू : अगर प्रिंसिपल ने अपने शब्द वापस न लिए
तो मैं स्कूल छोड़ दूंगा।
मोहन : क्या कहा था प्रिंसिपल ने ?
राजू : कहा था, स्कूल छोड़ दो।
अध्यापक- बताओ! सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है?
एक बच्चा- किताबों में...
अध्यापक- वो कैसे? मैं समझा नहीं।
बच्चा- किताब खोलते ही नींद जो आ जाती है....
मां ने रानी से कहा - बेटी ! लैंप जला दो
कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख
मां ने पूछा - बेटी ! लैंप जला दिया ?
रानी बोली - हां मां, वह तो जब तुमने कहा था,
तभी चूल्हे में डाल दिया था
अब तक पूरा जल गया होगा
पापा- क्या बात है आजकल इतना टेंशन में कैसे रहता है?
बेटा- पापा आपको नहीं बता सकता।
पापा- देख बेटा मुझे अपना दोस्त समझ और
अपने दिल की बात बोल दे... बेटा- क्या बताऊं यार,
तेरी भाभी नाराज हो गयी है मुझसे...
अध्यापक- आकाश ,
अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों
जिनमें से छ: तुम मीना को दे दो ,
चार सोनिया को दे दो और पांच
पिंकी को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा ?
आकाश- सर ! मुझे तीन नई गर्लफ्रेंड मिलेगी
गोलू- अगर भगवान मुझे सौ रुपए देगा तो मैं पचास मंदिर में दे आऊंगा।
(थोड़ी दूर चलने के बाद उसे सड़ककर पर पड़े पचास रुपए मिले)
गोलू- वाह भगवान,
मुझ पर इतना भी भरोसा नहीं,
पचास पहले ही काट लिए।
पापा: बेटा आगे का क्या प्लान है?
होनहार बेटा: बस दसवीं में 98 परसेंट आ जायें फिर 2 साल की मेहनत और आईआईटी। उसके बाद एक साल की और मेहनत
फिर आईआईएम तब 20 लाख का जॉब पैकेज .......
लाइफ हैप्पी।
नालायक बेटा: बस दसवीं पास हो जाये फिर "रोडीज" में से बाइक जीत के आऊंगा।
"स्पलिटविल्ला" में से आपकी बहु फिर "इमोशनल अत्याचार" से उसे
प्रमाणित करवाऊंगा।
अच्छी रही तो ठीक, नही तो..... प्रोसेस रिपीट।
अध्यापक- हिंदी हमारी मातृभाषा है,
इसे पितृ भाषा क्यों नही कहते?
छात्र- क्योंकि माता जी ने कभी
पिताजी को बोलने का मौका ही नही दिया।
एक बार एक बच्चे ने अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की को उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ किस करते हुए देख लिया।
बच्चा- मुझे भी करने दो, वरना मैं आपके मम्मी-पापा को बता दूंगा।
लड़की- ले यार, तू भी कर लें...।
बच्चा बहुत देर तक कोशिश करता रहा, पर लंबाई (हाइट) कम होने के कारण किस नहीं कर पाया।
अंत में बच्चा परेशान होकर बोला-
भाड़ में जाए दुनियादारी! जो काम गलत है, वो गलत है..।
मैं तो बताऊंगा....!!