पिता ने पुत्र से कहा - जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो कभी झूठ नहीं बोलता था
पुत्र - कृपया बताइए कि जब आपने झूठ बोलना शुरु किया,
तब आपकी उम्र क्या थी ?
स्कूल में क्विज कॉम्पिटिशन में चिंटू ने सभी सवालों के जवाब दिए,
फिर भी फेल हो गया।
सवालों पर चिंटू के जवाब कुछ इस तरह थे -
सवाल : गांधीजी का जन्म कब हुआ?
जवाब : उनके जन्मदिन पर।
सवाल : यमुना किस स्टेट में बहती है?
जवाब : लिक्विड स्टेट में।
सवाल : 8 आम 6 लोगों में बराबर कैसे बांटोगे?
जवाब : मैंगो शेक बनाकर।
गोलू- अगर भगवान मुझे सौ रुपए देगा तो मैं पचास मंदिर में दे आऊंगा।
(थोड़ी दूर चलने के बाद उसे सड़ककर पर पड़े पचास रुपए मिले)
गोलू- वाह भगवान,
मुझ पर इतना भी भरोसा नहीं,
पचास पहले ही काट लिए।
छोटी - सी लड़की ने अपनी
मां से पूछा - मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी - हां बेटी , कहा था
लड़की - कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं
वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) - सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी
छोटा सा बच्चा मम्मी से खफा था
बच्चा- पापा आपने मम्मी में क्या देखा जो उन्हें पसंद किया?
पापा- उसके गाल का छोटा सा प्यारा सा तिल
बच्चा- कमाल है...
इतनी छोटी सी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली
अध्यापक (छात्र से)- बताओ तुम इतिहास पुरूष में
सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो बच्चा- राजा राम मोहन राय से अध्यापक - क्यूं?
बच्चा- उन्होंने ही बाल विवाह बंद करवाया था
वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते!
राजू : अगर प्रिंसिपल ने अपने शब्द वापस न लिए
तो मैं स्कूल छोड़ दूंगा।
मोहन : क्या कहा था प्रिंसिपल ने ?
राजू : कहा था, स्कूल छोड़ दो।
मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ
छात्र- मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे, मास्टरजी की हैं
दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे!!!
नासा ने चिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया।
मगर चिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया।
चिंटू ने कहा- आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं..
मां ने सुरेश को डाटते हुए कहा - सुरेश, तुम बेहद शरारती हो
देखने में भी बंदर लगते हो
सुरेश बोला - नहीं मम्मी ! आप झूठ बोलती हैं
पड़ोस वाली आंटी तो कहती है कि तुम बिलकुल अपने पापा की शक्ल से मिलते हो