क्या आप जानते हैं ? Majedar Funny Hindi Jokes 04

1.






क्या आप जानते हैं ?
दिमाग शरीर का सबसे मुख्य भाग होता है। यह चौबीसों घण्टे बिना रुके काम करता रहता है।
यह जन्म से काम चालू करता है और तब तक करता रहता है जब तक कि....
.... शादी नही हो जाती।
😜ðŸ



2.






रोहित शर्मा की रेकॉर्डतोड़ पारी के बाद शिव सेना की मांगः
हमें रोहित शर्मा का बैट, ग्लव्स, हेलमेट और पैड्स चाहिए...अच्छा बैट और ग्लव्स ही दे दो...चलो हेलमेट ही दे दो। अरे पैड तो दे दो।



3.




लड़की : क्या तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो और मेरे लिए बहुत कुछ कर सकते हो? संता : हां।लड़की : तो फिर मुझे चांद, तारे और दुनिया की सारी दौलत-खुशियां दो।संता : मैं तुम्हारा प्रेमी हूं रजनीकांत का बेटा नहीं।



4.




Santa Office Se Ghar Aya To Dekha Ki Uski Biwi Ek Bikhari Ke Saath Sex Kar Rahi Hai Santa Gusse Mein Aake Bola: “Badchalan Ye Kya Ka Rahi Hai?” Biwi Masumiyat Se: “Main Kya Karti Ji, Is Bechare Fakeer Ne Kaha, Bibi Ji Koi Esi Cheez De Do Jo Sahab Istemaal (Use) Nahi Karte“



5.




पति ( अपनी नई - नवेली पत्नी से ) - लगता है , तुम्हें सफाई बहुत पसन्द हैं !पत्नी ( शर्माते हुए )- आपने यह कैसे जाना ?पति - जिन बर्तनों में तुमने मुझे खाना परोसा हैं , उनमें साबुन की बू अभी तक आ रही है !



6.




पत्नी :- आखिर औरत क्या-क्या संभाले ?
तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले,
तुम्हारे माँ बाप को संभाले, या तुम्हारा घर संभाले !
पति :- (बड़े सुकून से जवाब देता है)
औरत सिर्फ अपनी ज़बान संभाले बाकी सब अपने आप संभल जायेगा…



7.




टीचर- आज स्कूल देर से आने का तुमने क्या बहाना सोचा है?
छात्र- सॉरी सर आज मैं इतनी तेज दौड़कर आया हूं कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला.



8.




रेल के डिब्बे में संता चुपचाप बैठा था
यह देखकर बंता से रहा नहीं गया
उसने कहा-भाई संता , तुम्हारा रूमाल नीचे गिर गया है
संता: मेरा रूमाल गिर गया है, इससे आपको क्या मतलब?… आपका कोट सिगरेट से जल रहा है, लेकिन मैंने तो कुछ नहीं कहा



9.




Santa Roz Biwi Ko Sex Ke Waqt Bolta Tha. Santa: “Aur Tight Kar – Aur Tight Kar, Achhe Se Tight Kar” Biwi Tang Aakar Ek Din Gusse Se Boli: “Bhosdi Ke Bahar Jaa Ke Ganne Ke Juice Ki Machine Main Dal Le, Tight Bhi Pura Hoga Aur Juice Bhi Jyada Niklega“



10.




पत्‍‌नी - पता है मेरा भाई और आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है?
पति - तो मैं क्या करूं।
पत्‍‌नी -अरे!! आप उसे रोकोगे नहीं?
पति - क्यों रोकूं? उस कमीने ने मुझे रोका था क्या.. ?



11.




Santa Ne Train Mein Ek Gori Mam Ka Rape Kar Diya. Santa Ko Police Ne Pakad Liya Aur Court Mein Usko Pesh Kiya Gaya. Judge: “Tumne Is Bechari Aurat Ke Sath Rape Kyu Kiya?” Santa: “Ji Maine To Iska Naam Pucha Thha, Ye Boli Marry Marlow, Bas Fir Kya Thha Mene Mar Li“



12.




पति: मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे मे कोई खाने की चीज है। पत्नी: अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आप ने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है इसमें मेरे नए सैंडल हैं।



13.




चिंटू - डॉक्टर मैं रोज बुरा सपना देखता हुं कि चार सुन्दर युवतियों से मेरी शादी हो रही है | डॉक्टर- मगर इसे बुरा सपना क्यों कहते हो ?चिंटू - आपने कभी इतनी औरतों के लिए खाना पकाया होता तो समझते |



14.




मरीज- डॉक्टर मैं बहुत खुश रहता हूं नींद सूकून से आती है,हर काम में दिल भी लगता है और कोई परेशानी भी नहीं है ऐसा क्यों?
डॉक्टर- मैं आप की बीमारी समझ गया हूं,आपकी जिंदगी में विटामिन 'सी' की कमी है।



15.




बॉय : तुझ में रब दिकता है, यारा मै क्या करू
गर्ल : दर्शन कर, दक्षिणा दे, प्रसाद ले और चला जा, क्यू की तेरे पीछे और भी भक्त खड़े है.



16.




टीचर :” एक KISS बहुत ही खतरनाक
होता है.”
स्टूडेंट: ” कैसे ?”
टीचर :” एक बार में चालीस हजार
कीटाणु ट्रांसफर हो जाते हैं “.
स्टूडेंट : ” इसका कोई इलाज है
आपकी नजर में ?”
टीचर :” इसका कोई इलाज नहीं है “.
स्टूडेंट : ” मेरे पास है इसका शर्तिया
इलाज “.
टीचर :” क्या इलाज हो सकता है ?”
स्टूडेंट : ” KISS को वापस लौटा दो



17.




पति और पत्नी जब दुकान से निकले तो एक फकीर ने कहा –
“ऐ हुस्न की मल्लिका, अंधे को 5 रूपए दे दे…”
.
पति ने पत्नी की तरफ देखा और कहा –
“दे दे, बिचारा वाकई अँधा है….!!!!”



18.




संता ने बंता से कहा: मैं अमेरिका जाने की सोच रहा हूँ।
बंता : बहुत बढ़िया। भला कितना खर्च हो जाएगा?
संता: एक पैसा भी नहीं। भला सोचने में पैसा कहाँ खर्च होता है।



19.




बॉय-फ्रेंड (फोन पर): हैलो जान, क्या कर रही हो ?गर्ल-फ्रेंड : कुछ नहीं… आज बहुत थकी हुई हूँ, सोने की कोशिश कर रही हूँ … और हाँ, तुम क्या कर रहे हो ?बॉय-फ्रेंड : क्लब में हूँ … तुम्हारे पीछे खड़ा हूँ … !!!



20.




स्वर्ग वाले -हम तुमारे उपर मुकदमा करेंगे |नरक वाले - ठीक है हम भी देखते है तुम किसके सहारे पर मुकदमा करोगे |स्वर्ग वाले - वकीलों को लाएंगे | नरक वाले - लेकिन वकील तो सारे हमारे यहां पर है |



21.




बस के गेट पर लटके हुए मुसाफिरों से कंडक्टर ने कहा : भाइयो, अंदर हो जाओ
इस तरह गेट पर लटकना आपकी जान के लिए खतरनाक है
लेकिन जब कोई भी अंदर न हुआ तो कंडक्टर गुस्से में बोला : तुम्हें तुम्हारी पत्नी की कसम अंदर हो जाओ! इतना सुनना था कि जो मुसाफिर सीटों पर बैठे थे वे भी गेट पर आकर लटक गए



22.




Ek Baar Santa Or Uski Wife Mein Jhagda Ho Gaya. Santa Apni Wife Se Jhagda Karte Hue Gusse Se Bola. Santa: “Mera Dil Chahta Hai, Ke Mein Tera Khoon Pee Jao.” Wife: “Toh Pehle Batana Tha Na, Ab To Periods Bhi Khatam Ho Gaye Hai.“



23.




चुनाव के वक्त वोटर ने नेता से पूछा , आप जीत गए तो क्या करेंगे? नेताः भाई , मुझे तो चिंता इस बात की है कि अगर हार गया तो क्या करूंगा।



24.




पप्पू समोसा खा रहा था ,
पप्पू – भैया समोसे अच्छे नहीं बने आज ,
कल वाले बहुत अच्छे थे ,
...
लाला जी – क्या बात कर रहे हो ,
ये कल वाले ही तो हैं..😝



25.




Preeto Apne Pati Santa Se Subha Uth Ke Kahti Hai Preeto: “Suno Ji, Aaj Phir Billi Doodh Pee Gayi” Santa: “Maine Tujhe Kitni Baar Kaha Hai Ki Apne Blouse Ke Button Band Karke Soya Kar“



26.




जुम्मन की वाल क्लाक बंद हो गई। जब जुम्मन ने वाल क्लाक को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला।
जुम्मन बोला - अब समझ में आया, ये घड़ी चलेगी कैसे, इसका ड्राइवर तो मर गया हैं



27.




बाप बेटा दोनों छत पर सो रहे होते है
उनको बहुत मच्छर कटते है तो बेटा चुन्नू कहता है , पापा पापा चलो नीचे चलते है यहाँ बहुत मच्छर है
नीचे कुछ जुगनू उड़ रहे होते है
चुन्नू : पापा पापा , देखो हरामी मच्छर हमें टोर्च लेकर ढूंड रहे है



28.




एक युवक एक पुलिसवाले के साथ मारपीट, हाथापाई करने के जुर्म में अदालत में पेश किया गया।जज – क्या हुआ था ?युवक – जनाब, मैं टेलीफोन बूथ में था और एकदम शान्तिपूर्ण ढंग से अपनी गर्लफ्रेन्ड रीना से बातें कर रहा था। तभी ये सांड जैसा पुलिसिया वहां पहुंच गया और न जाने इसे फोन करने की ऐसी क्या जल्दी थी कि इसने मेरी बांह पकड़कर मुझे बाहर खींचा और सड़क पर धक्का दे दिया।जज – तो इसलिए तुम आपे से बाहर हो गए और तुमने इसके साथ हाथापाई की।युवक – जी जनाब ।जज – ये तो सचमुच इस पुलिसवाले की बहुत ज्यादती है। जब तुम पहले से बूथ में मौजूद थे तो ……युवक – इसने और भी ज्यादती की जनाब ।जज – अच्छा ? और भी ज्यादती की ?युवक – जी । फिर इसने रीना की भी बांह पकड़कर उसे बाहर खींचा और उसे भी सड़क पर धक्का दे दिया …….



29.




बॉयफ्रेंड - मै तुमसे शादी नहीं कर सकता | मेरे घर के लोग तुम्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है | गर्लफ्रेंड- तुम्हारे घर में कौन -कौन हैं ? बॉयफ्रेंड- एक बीवी और तीन बच्चे |



30.




रमन- मैं चिंटू को लेकर आजकल बहुत टेंशन में हूं।
उसकी हैंडराइटिंग इतनी खराब है‍ कि उसका लिखा ठीक से पढ़ा ही नहीं जा सकता।
चमन- चिंटू की हैंडराइटिंग खराब है तो तुम क्यों टेंशन में हो?
रमन- ...दरअसल परीक्षा में चिंटू ठीक मेरे आगे ही तो बैठा है!



Previous Post Next Post

You might like