रमेश- मुझे लगता है मेरी पत्नि मेरे साथ Ramesh Funny Hindi Jokes 02

1.




रमेश- मुझे लगता है मेरी पत्नि मेरे साथ बेवफई कर रही है | अमित- कैसे ? रमेश - कल रात वह देर से घर लोटी मैने पूछा कहा गई थी तो उसने कहा नजमा के घर गई थी | जब की नजमा के घर पर तो मे था | 



2.




विमान यात्रा में एक युवक के साथ वाली सीट पर एक युवती बैठी हुई थी.युवक उससे बात करने को आतुर था पर समझ नहीं पा रहा था कि बातचीत कैसे शुरू करे.आखिर उसने गला साफ़ करते हुए युवती से पूछ ही लिया – “Excuse Me …. क्या आप भी इसी विमान से यात्रा कर रहीं हैं ?”



3.




आज थाणे के बाहर हमको 1 पुलिस वाले ने रोक लिया !
क्योकी हमने हेलमेट नही पहना था ,, , गाड़ी से चाबी निकाली और बोला :- आ जाओ मेरे पिछे पिछे...
हम तो हम है ! फिर क्या ?
हमने जेब से दुसरी चाबी निकाली , गाड़ी स्टार्ट कर के पुलिस वाले को बोले !
अब तुम आ जाओ मेरे पिछे पिछे...



4.




एक लड़की अपने बॉय-फ्रेंड के साथ घूम रही थी.बाप ने देख लिया तो लड़की को फोन किया.बाप -”बेटी, कहाँ हो ?”बेटी – “पेपर देने आई हूँ …. ”बाप – बेटी, जरा ध्यान से पेपर देना …..इस पेपर का रिजल्ट आया तो जान ले लूँगा ….. !



5.




एक नेताजी नाव से कहीं जा रहे थे कि अचानक ज़ोरदार तूफ़ान आया और उनकी नाव पलट गई
उन्हें तैरना नहीं आता था
उन्होंने प्रार्थना की, 'भगवान अगर मुझे बचा लिया तो मैं गरीबों में 21 किलो लड्डू बांटूंगा
' फिर ज़ोर से हवा चली और एक बड़ी से लहर के साथ एक लकड़ी की शाख आई
नेताजी उसका सहारा लेकर तैरने लगे
जब किनारा करीब आया तो वह चिल्लाए, 'कौन से लड्डू, कैसे लड्डू?' फिर ज़ोर से एक लहर आई और उनके हाथ से लकड़ी छूट गई
नेताजी बोले, 'अरे भड़क क्यों रहे हो? मैं तो पूछ रहा हूं कौन से लड्डू- बेसन के या बूंदी के?'



6.




अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया- विषय था- आलस्य क्या है? एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े- बड़े अक्षरों में लिखा - यही आलस्य है।



7.




मैकेनिक - साहब आपकी कार को एक लीटर पैट्रोल में कितने किलोमीटर चलते हो ? कार मालिक- सिर्फ एक किलोमीटर | मैकेनिक - एक दम पन्द्राह किलोमीटर कम एवरेज | कार मालिक - नहीं ! बाकी पन्द्राह किलोमीटर मेरी पत्नी चलाती हैं | 



8.




टीचर – आज स्कूल देर से आने का तुमने क्या बहाना सोचा है ?..छात्र – सॉरी सर ! आज मैं इतनी तेज दौडकर आया हूँ कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला …!!!



9.




Santa Ke Ghar Jab Pappu Hua To Uski Kunwari Saali Kuch Din Rahne Ke Liye Uske Ghar Aayi Ek Din Santa Ne Apni Sali Ko Bola: “Teri Didi Busy Hai, Tu Pappu Ko Doodh Hi Pila De” Sali Hairan Hokar: “Jija Ji, Mere Ko To Doodh Hi Nahi Aata” Santa Bhi Hairan Ho Gaya: “Kamal Hai, Display To Bahut Bhari Hai Aur Stock Kuch Bhi Nahi?“



10.




संता पार्टी से रात को देर से घर गया।
अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा- बीवी ने कुछ कहा तो नहीं??
संता- न न, कुछ खास नहीं.. ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे!



11.




पत्नी (पति से)- शादी के पहले आप मेरे लिए रोज गिफ्ट लाते थे, पर अब नहीं लाते, क्यों?
पति (पत्नी से)- कभी तुमने किसी मछुआरे को मछली पकड़ने के बाद उसे दाना डालते हुए देखा है ?



12.




अध्यापक- हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है, इस वाक्य से तुम क्या समझते हो?
चिंटू- यही कि किताबों में समय बर्बाद करने से अच्छा है किसी लड़की के पीछे जाना...!



13.




बॉयफ्रेंड - मै तुमसे शादी नहीं कर सकता | मेरे घर के लोग तुम्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है | गर्लफ्रेंड- तुम्हारे घर में कौन -कौन हैं ? बॉयफ्रेंड- एक बीवी और तीन बच्चे |



14.




इसका सही उच्चारण कीजिए
(नोट: गणित पसंद करने वाले लोग ज्यादा सावधानी बरतें)
1- अगर आप नौकरीशुदा हैं तो आपकी नौकरी जा सकती है।
2- अगर आप स्टूडेंट हैं तो स्कूल से निकाले जा सकते हैं।



15.




Pappu Ke Dost Golu Ne Ek Din Us Se Puchha Golu: “Yaar Ek Baat To Bata, Ye School Male Hota Hai Ya Female?” Pappu Kuch Soch Kar Bola: “Yaar Ye To Mujhe Khud Aaj Tak Nahi Samajh Aaya, Kyunki Ismein Ghanta Bhi Hota Hai Aur Periods Bhi“



16.




प्रेमी और प्रेमिका छत पर बैठे थे
चांदनी छिटकी हुई थी , अचानक प्रेमिका बोली - मेरी इच्छा है कि मैं अगले जन्म में चांद बनूं
प्रेमी - हा ! प्रिय मेरी इच्छा है कि मैं चांद पर उतरने वाला पहला अन्तरिक्ष यात्री बनूं



17.




Pappu Ne Apne Baap Santa Ki Tambaku Ki Dibbiya Pe “Chut” Likh Diya. Santa: “Abbe Sale Yeh Kya Likh Diya Hai” Pappu: “Arey Papa, Yeh Toh Mene Aapki Suvidha Ke Liye Likha Hai, Jidhar ‘Chu’ Hai Udhar Chuna Hai Aur Jidhar ‘T’ Hai Udhar Tambaku“



18.




छोटा सा बच्चा मम्मी से खफा था बच्चा- पापा आपने मम्मी में क्या देखा जो उन्हें पसंद किया? पापा- उसके गाल का छोटा सा प्यारा सा तिल बच्चा- कमाल है... इतनी छोटी सी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली



19.




पत्‍‌नी ने पति से पूछा, 'जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्यारे-प्यारे नामों से बुलाते थे, जैसे- मेरी रसमलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी। अब क्यों नहीं बुलाते?'
पति ने कहा, 'पगली! दूध की मिठाई कितने दिन फ्रेश रहेगी।



20.




छगन : मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा। ना तो कोई खिड़की है ओर ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए। 
वेटर : लेकिन सर ये तो... 
छगन : नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो! 
वेटर  : अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो लिफ्ट है! ***



21.




पति- इस जीवन से मैं तंग आ गया हूं! हे प्रभु मुझे उठा ले।
पत्नी - नही भगवान, मेरे पति से पहले मुझे उठा ले।
पति- हे प्रभु, मैं अब अपनी मर्जी वापिस लेता हूं, तू इसकी ही सुन ले।



22.




एक अधेड़ व्यक्ति डॉक्टर के पास गया

बोला मेरे बाल गिर रहे है इसके लिए कुछ दीजिए

डॉक्टर ने उसे एक खाली डिब्बा दे दिया



23.




रामू - 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।
श्याम - क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
रामू - नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।



24.




संगीत के अध्यापक ने अपने एक छात्र से पूछा-तुम किस ताल के विषय में अधिक जानते हो ? छात्र ने तुरंत उत्तर दिया - सर ! में हडताल के विषय में अधिक जानता हुं



25.




दुनिया के 90 % पुरषों का सकून उन महिलाओं ने छीना है जिनके नाम के आखिर में ” n, i, a, m, t, p, r, y ” आता है… यदि यकीन न हो तो अपनी पत्नी की नाम से तसल्ली कर लीजिये 😀 😀
हो गयी तस



26.






अध्यापक - तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |
छात्र - सर , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?



27.




प्रेमिका - क्या तुम मुझे बेहद प्यार करते हो ?प्रेमी - हां, प्रिये , मैं तुम्हारे लिये जान तक दे सकता हूं
प्रेमिका - जान मत दो , पर कल क्या सौ का एक नोट दोगे ?प्रेमी - प्रिये ! प्यार मोहब्बत में पैसे नहीं मांगा करते है



28.




रमेश और सुरेश अपने दोस्त को बेहोशी ही हालत में उठाकर डॉक्टर के पास ले गए...डॉक्टर- क्या हुआ है इन्हें? रमेश- कुछ नहीं डॉक्टर साहब..फेसबुक का मरीज है, पिछले 4 दिन से नेट नहीं चल रहा।



29.




पप्पू: पापा, आप को एक ख़ुशी की बात बताऊं?संता: हाँ - हाँ बताओ।पप्पू: इस साल आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगीं।संता(खुश होकर): अच्छा, कहीं मुफ्त में मिल रही हैं क्या?पप्पू: नहीं, इस बार मैं फेल हो गया हूँ।



30.




संता हेलमेट पहन कर घर से बाहर निकला ,
रस्ते में पुलिस वाले ने रोका,
बोला – निकाल 1000 रुपये ,
संता – पर मैंने तो हेलमेट पहन रखा है ,
पुलिस – वो तो ठीक है पर साले स्कूटर कहाँ है



Previous Post Next Post

You might like