1.
"एक पिता अपने बेटे को शराब पीने की हानियाँ बता रहा था उसने बेटे को समझाने के लिए एक पानी का गिलास एक शराब का और साथ में दो कीड़े लाया!
उसने एक कीड़े को पानी के गिलास में डाला और दूसरे को शराब के गिलास में, थोड़ी देर बाद पानी में जो कीड़ा था वो जिंदा था और शराब में डाला हुआ कीड़ा मर गया!
बाप ने बेटे से पूछा तो बेटा अभी तुमने क्या देखा और क्या सिखा?
पिताजी यही की अगर हम शराब पीते हैं तो हमें कभी कीड़े नहीं लग सकते!
"एक पिता अपने बेटे को शराब पीने की हानियाँ बता रहा था उसने बेटे को समझाने के लिए एक पानी का गिलास एक शराब का और साथ में दो कीड़े लाया!
उसने एक कीड़े को पानी के गिलास में डाला और दूसरे को शराब के गिलास में, थोड़ी देर बाद पानी में जो कीड़ा था वो जिंदा था और शराब में डाला हुआ कीड़ा मर गया!
बाप ने बेटे से पूछा तो बेटा अभी तुमने क्या देखा और क्या सिखा?
पिताजी यही की अगर हम शराब पीते हैं तो हमें कभी कीड़े नहीं लग सकते!
2.
एक आदमी झूठ पकड़ने वाला रोबोट खरीद कर लाया जो आदमी को झूठ बोलने पर थप्पड़ मारता था उसने रात के खाने के समय पर इसका परीक्षण करने की सोची!
बाप: बेटा, आज तुम स्कूल के समय पर कहाँ थे?
बेटा: स्कूल में ही था पापा!
रोबोट ने बच्चे को थप्पड़ मार दिया!
बेटा: बताता हूँ! दोस्त के साथ डी.वी.डी पर पिक्चर देख रहा था!
बाप: कौन सी?
बेटा: कुंग -फु -पंडा!
रोबोट ने फिर से बच्चे को थप्पड़ मार दिया!
बेटा: ठीक है बताता हूँ, ये एक अश्लील पिक्चर थी!
बाप: क्या? जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो मुझे पता भी नहीं था की ऐसी पिक्चर भी होती है!
रोबोट ने बाप को एक थप्पड़ मार दिया!
माँ: हा हा हा कर हंसने लगी, आख़िरकार बेटा तो ये तुम्हारा ही है न!
और रोबोट ने माँ को थप्पड़ मार दिया!
एक आदमी झूठ पकड़ने वाला रोबोट खरीद कर लाया जो आदमी को झूठ बोलने पर थप्पड़ मारता था उसने रात के खाने के समय पर इसका परीक्षण करने की सोची!
बाप: बेटा, आज तुम स्कूल के समय पर कहाँ थे?
बेटा: स्कूल में ही था पापा!
रोबोट ने बच्चे को थप्पड़ मार दिया!
बेटा: बताता हूँ! दोस्त के साथ डी.वी.डी पर पिक्चर देख रहा था!
बाप: कौन सी?
बेटा: कुंग -फु -पंडा!
रोबोट ने फिर से बच्चे को थप्पड़ मार दिया!
बेटा: ठीक है बताता हूँ, ये एक अश्लील पिक्चर थी!
बाप: क्या? जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो मुझे पता भी नहीं था की ऐसी पिक्चर भी होती है!
रोबोट ने बाप को एक थप्पड़ मार दिया!
माँ: हा हा हा कर हंसने लगी, आख़िरकार बेटा तो ये तुम्हारा ही है न!
और रोबोट ने माँ को थप्पड़ मार दिया!
3.
संता एक सॉफ्टवेर कंपनी में अपना इंटरव्यू देने जाता है।
इंटरव्यू लेने वाला: JAVA के कोई चार Version बताओ ?
संता: मर JAVA , मिट JAVA , मैं सदके JAVA और लुट JAVA!
इंटरव्यू लेने वाला: अब तुस्सी घर JAVA !
संता एक सॉफ्टवेर कंपनी में अपना इंटरव्यू देने जाता है।
इंटरव्यू लेने वाला: JAVA के कोई चार Version बताओ ?
संता: मर JAVA , मिट JAVA , मैं सदके JAVA और लुट JAVA!
इंटरव्यू लेने वाला: अब तुस्सी घर JAVA !
4.
"बंता - तुमने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाए … ?
संता – दरअसल नाई के पास 3 रुपये छुट्टे नहीं थे तो मैंने कहा कि 3 रुपये के और काट दे … !!!
"बंता - तुमने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाए … ?
संता – दरअसल नाई के पास 3 रुपये छुट्टे नहीं थे तो मैंने कहा कि 3 रुपये के और काट दे … !!!
5.
"एक शराबी नशे में टुन्न होकर जा रहा था तो पीछे से एक रिक्शावाला आया उस ने कहा:
हट जाओ हट जाओ!
शराबी हट गया और साइड पर एक घर के दरवाजे के सहारे खड़ा हो गया!
वहां उस को नींद आ गई, सुबह घर के मालिक ने दरवाज़ा खोला तो शराबी नीचे गिर गया, और चिल्लाते हुए बोला:
यार इतना तो साइड दिया था फिर भी टक्कर मार दी!
"एक शराबी नशे में टुन्न होकर जा रहा था तो पीछे से एक रिक्शावाला आया उस ने कहा:
हट जाओ हट जाओ!
शराबी हट गया और साइड पर एक घर के दरवाजे के सहारे खड़ा हो गया!
वहां उस को नींद आ गई, सुबह घर के मालिक ने दरवाज़ा खोला तो शराबी नीचे गिर गया, और चिल्लाते हुए बोला:
यार इतना तो साइड दिया था फिर भी टक्कर मार दी!
6.
पति कंप्यूटर पर उलझा हुआ था. पत्नी रोमांटिक मूड में
थी.
पत्नी – “I LOVE YOU …”
पति – “hmmm…. कोई नई बात हो तो बताओ …”
पत्नी – “मै माँ बनने वाली हूँ …”
पति – “अच्छा … और कोई नई बात …. ”
पत्नी (चिढ़कर) – “बच्चे के बाप तुम नहीं हो …. !!!”
पति कंप्यूटर पर उलझा हुआ था. पत्नी रोमांटिक मूड में
थी.
पत्नी – “I LOVE YOU …”
पति – “hmmm…. कोई नई बात हो तो बताओ …”
पत्नी – “मै माँ बनने वाली हूँ …”
पति – “अच्छा … और कोई नई बात …. ”
पत्नी (चिढ़कर) – “बच्चे के बाप तुम नहीं हो …. !!!”
7.
एक लड़की की नयी नयी शादी हुई,
सास – मेरा बेटा लाखों में एक है
लड़की – जी हाँ वो तो मैंने देख लिया
सास – मेरा बेटा रात को खर्राटे तो नहीं लेता ?
लड़की –
पता नहीं अभी तो शादी को 3 दिन ही हुए हैं,
सोयेंगे तो पता चलेगा :) :)
एक लड़की की नयी नयी शादी हुई,
सास – मेरा बेटा लाखों में एक है
लड़की – जी हाँ वो तो मैंने देख लिया
सास – मेरा बेटा रात को खर्राटे तो नहीं लेता ?
लड़की –
पता नहीं अभी तो शादी को 3 दिन ही हुए हैं,
सोयेंगे तो पता चलेगा :) :)
8.
"स्कूल में टीचर ने चौथी क्लास के बच्चों को होमवर्क दिया।
“कोई स्टोरी सोच के आना और फिर क्लास को बताना कि उससे हमें क्या सबक मिलता है?”
अगले दिन एक बच्चे ने क्लास में स्टोरी सुनाई:
“मेरा बापू कारगिल की जंग में लड़ा। उस के हेलीकॉप्टर को दुश्मनों ने मार गिराया। वो दारू की एक बोतल के साथ पहले ही हेलिकॉप्टर से कूद गया लेकिन बार्डर के पार दुश्मनों के इलाके में जा गिरा। जहां कि उस को घेरने के लिए दुश्मनों की फौज दौड पड़ी।
बापू ने गटागट दारू की बोतल पीकर खाली की और अपनी बंदूक संभाल ली। दुश्मन के सौ फौजियों ने आ कर उसे घेर लिया तो उसने तड़ातड़ गोलियां चला कर दुश्मन के सत्तर फौजी मार ड़ाले। फिर उसकी गोलियां खत्म हो गयीं तो उसने बंदूक पर लगी किर्च से दुश्मन के बीस फौजी मार गिराये। तब उसने बंदूक फेंक दी और निहत्थे ही बाकी के दस और दुश्मन फौजी मार गिराये और फिर टहलता हुआ बार्डर पार कर के अपने इलाके में आ गया।”
टीचर भौंचक्का सा उसका मुँह देखने लगा, फिर वैसा ही भौंचक्का सा बोला, “कहानी बढिया है, लेकिन इस से हमें सबक तो कोई नहीं मिलता।”
“मिलता है न।” बच्चा शान से बोला।
“क्या सबक मिलता है?” टीचर ने पूछा।
“यही कि बापू टुन्न हो तो उस से पंगा नहीं लेने का।”"
"स्कूल में टीचर ने चौथी क्लास के बच्चों को होमवर्क दिया।
“कोई स्टोरी सोच के आना और फिर क्लास को बताना कि उससे हमें क्या सबक मिलता है?”
अगले दिन एक बच्चे ने क्लास में स्टोरी सुनाई:
“मेरा बापू कारगिल की जंग में लड़ा। उस के हेलीकॉप्टर को दुश्मनों ने मार गिराया। वो दारू की एक बोतल के साथ पहले ही हेलिकॉप्टर से कूद गया लेकिन बार्डर के पार दुश्मनों के इलाके में जा गिरा। जहां कि उस को घेरने के लिए दुश्मनों की फौज दौड पड़ी।
बापू ने गटागट दारू की बोतल पीकर खाली की और अपनी बंदूक संभाल ली। दुश्मन के सौ फौजियों ने आ कर उसे घेर लिया तो उसने तड़ातड़ गोलियां चला कर दुश्मन के सत्तर फौजी मार ड़ाले। फिर उसकी गोलियां खत्म हो गयीं तो उसने बंदूक पर लगी किर्च से दुश्मन के बीस फौजी मार गिराये। तब उसने बंदूक फेंक दी और निहत्थे ही बाकी के दस और दुश्मन फौजी मार गिराये और फिर टहलता हुआ बार्डर पार कर के अपने इलाके में आ गया।”
टीचर भौंचक्का सा उसका मुँह देखने लगा, फिर वैसा ही भौंचक्का सा बोला, “कहानी बढिया है, लेकिन इस से हमें सबक तो कोई नहीं मिलता।”
“मिलता है न।” बच्चा शान से बोला।
“क्या सबक मिलता है?” टीचर ने पूछा।
“यही कि बापू टुन्न हो तो उस से पंगा नहीं लेने का।”"
9.
आमिर खान आलिया से मिला
आलिया – आमिर तुम्हारी दंगल फिल्म बहुत अच्छी थी
आमिर – अरे तुमने मेरी फिल्म पी के नहीं देखी क्या
आलिया – फिल्म देखी थी
पर पीके नहीं देखी
क्योंकि मैं शराब नहीं पीती ? ?
आमिर खान आलिया से मिला
आलिया – आमिर तुम्हारी दंगल फिल्म बहुत अच्छी थी
आमिर – अरे तुमने मेरी फिल्म पी के नहीं देखी क्या
आलिया – फिल्म देखी थी
पर पीके नहीं देखी
क्योंकि मैं शराब नहीं पीती ? ?
10.
बालू - आंटी जी चिंटू है क्या घर पर?
आंटी - हाँ है. गरमा गरम पोहे खा रहा है।
तुझे भी भूख लगी होगी न?
बालू - हाँ........
आंटी- तो फिर घर जाकर खा के आ
बालू - आंटी जी चिंटू है क्या घर पर?
आंटी - हाँ है. गरमा गरम पोहे खा रहा है।
तुझे भी भूख लगी होगी न?
बालू - हाँ........
आंटी- तो फिर घर जाकर खा के आ
11.
"पति ने पत्नी को एसएमएस किया,
'हाई, व्हाट आर यू डूइंग डर्लिग?
पत्नी-आई एम डाईंग!
पति खुशी से उछल पड़ा लेकिन अपनी खुशी दबाते हुए.
स्वीट हार्ट, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता.
पत्नी- बेवकूफ, मैं अपने बाल डाई कर रही हूं।
पति-ब्लडी ईंगलिश लैंग्वेज!"
"पति ने पत्नी को एसएमएस किया,
'हाई, व्हाट आर यू डूइंग डर्लिग?
पत्नी-आई एम डाईंग!
पति खुशी से उछल पड़ा लेकिन अपनी खुशी दबाते हुए.
स्वीट हार्ट, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता.
पत्नी- बेवकूफ, मैं अपने बाल डाई कर रही हूं।
पति-ब्लडी ईंगलिश लैंग्वेज!"
12.
"पत्नी (पति से)- अगर मैं मर जांऊ तो क्या तुम्हें बहुत दुख होगा?
पति (पत्नी से)- हां, दुख तो होगा ही।
पत्नी (पति से)- क्या तुम कभी-कभी मेरी कब्र पा आया करोगे?
पति (पत्नी से)-कभी-कभी क्यों रोज ही आया करूंगा। कब्रिस्तान मेरे दफ्तर के पास ही तो पड़ता है।
"पत्नी (पति से)- अगर मैं मर जांऊ तो क्या तुम्हें बहुत दुख होगा?
पति (पत्नी से)- हां, दुख तो होगा ही।
पत्नी (पति से)- क्या तुम कभी-कभी मेरी कब्र पा आया करोगे?
पति (पत्नी से)-कभी-कभी क्यों रोज ही आया करूंगा। कब्रिस्तान मेरे दफ्तर के पास ही तो पड़ता है।
13.
"पप्पू ने साइंस टेस्ट में कमाल कर दिया
प्रशन :ऐसी एक चीज़ liquid बतायें जो गरम करने पर ठोस (solid) बन जाती है
सारे अध्यापक फैल हो गये पर पप्पू ने सही जवाब दिया
पप्पू का जवाब था : बेसन का पकोड़ा
"पप्पू ने साइंस टेस्ट में कमाल कर दिया
प्रशन :ऐसी एक चीज़ liquid बतायें जो गरम करने पर ठोस (solid) बन जाती है
सारे अध्यापक फैल हो गये पर पप्पू ने सही जवाब दिया
पप्पू का जवाब था : बेसन का पकोड़ा
14.
"एक बार एक आदमी का तबादला दूसरे शहर में हो गया तो वह अपना कार्यभार संभालने शहर पहुँच गया।
वहां पहुँच कर उसने देखा कि उसे कंपनी ने रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया है। यह देख उसने तुरंत अपनी पत्नी को इसके बारे में सूचना देने के इरादे से अपने मोबाइल पे मैसेज लिखा, परन्तु गलती से उसे गलत नंबर पर भेज दिया। जिस औरत को वह मैसेज मिला वह अपने पति का अंतिम संस्कार करके लौट रही थी। मैसेज पढ़ते ही वह औरत बेहोश हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा क्योंकि मैसेज में लिखा था:
प्रिय,
मैं सही-सलामत पहुंच गया हूं और यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है। तुम बिलकुल चिंता मत करना बस 2-4 दिन में ही तुमको भी बुला लूंगा।
तुम्हारा पति!
"एक बार एक आदमी का तबादला दूसरे शहर में हो गया तो वह अपना कार्यभार संभालने शहर पहुँच गया।
वहां पहुँच कर उसने देखा कि उसे कंपनी ने रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया है। यह देख उसने तुरंत अपनी पत्नी को इसके बारे में सूचना देने के इरादे से अपने मोबाइल पे मैसेज लिखा, परन्तु गलती से उसे गलत नंबर पर भेज दिया। जिस औरत को वह मैसेज मिला वह अपने पति का अंतिम संस्कार करके लौट रही थी। मैसेज पढ़ते ही वह औरत बेहोश हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा क्योंकि मैसेज में लिखा था:
प्रिय,
मैं सही-सलामत पहुंच गया हूं और यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है। तुम बिलकुल चिंता मत करना बस 2-4 दिन में ही तुमको भी बुला लूंगा।
तुम्हारा पति!
15.
"अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो!
पप्पू: ये हमारी खानदानी परम्परा है!
अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?
पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे, और मेरे पिताजी एक अध्यापक!
अध्यापक: और अपनी माँ के बारे में बताओ?
पप्पू: सर वो एक औरत हैं....!
"अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो!
पप्पू: ये हमारी खानदानी परम्परा है!
अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?
पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे, और मेरे पिताजी एक अध्यापक!
अध्यापक: और अपनी माँ के बारे में बताओ?
पप्पू: सर वो एक औरत हैं....!
16.
"ध्यापक (चिंटू से)- 2 में से 2 गये कितने बचे?
चिंटू (अध्यापक से)- समझ में नही आया।
अध्यापक- बेटा तुम्हारे पास 2 रोटी है, तुमने 2 रोटी खा ली, तुम्हारे पास क्या बचा?
चिंटू- सब्जी..
"ध्यापक (चिंटू से)- 2 में से 2 गये कितने बचे?
चिंटू (अध्यापक से)- समझ में नही आया।
अध्यापक- बेटा तुम्हारे पास 2 रोटी है, तुमने 2 रोटी खा ली, तुम्हारे पास क्या बचा?
चिंटू- सब्जी..
17.
"परमेश्वर आप !!
पति-मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे मे कोई खाने की चीज है।
पत्नी- अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आप ने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है इसमें मेरे नए सैंडल है।"
"परमेश्वर आप !!
पति-मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे मे कोई खाने की चीज है।
पत्नी- अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आप ने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है इसमें मेरे नए सैंडल है।"
18.
लड़की – बहुत दिन हो गए आज तो मिल लो मुझसे
लड़का – ठीक है पार्क में आजा
लड़की – क्या बात है आज कल मेरी बिल्कुल याद नहीं आती तुम्हें
लड़का – अबे जब से फेसबुक चलाना शुरू किया है
रात की खायी सब्जी याद नहीं रहती,
तू क्या चीज़ है लड़की बेहोश
लड़की – बहुत दिन हो गए आज तो मिल लो मुझसे
लड़का – ठीक है पार्क में आजा
लड़की – क्या बात है आज कल मेरी बिल्कुल याद नहीं आती तुम्हें
लड़का – अबे जब से फेसबुक चलाना शुरू किया है
रात की खायी सब्जी याद नहीं रहती,
तू क्या चीज़ है लड़की बेहोश
19.
संता सेना में भर्ती होने के लिए परीक्षा देने गया.
परीक्षक – ३ + ५ कितने होते हैं ?
संता – ८.
परीक्षक – ७ + ३ ?
संता – १०.
परीक्षक – ८ + ८ ?
संता – पता नहीं सर.
परीक्षक – क्यों ?
संता – क्योंकि मेरे पास सिर्फ १० ही उँगलियाँ हैं !!!
संता सेना में भर्ती होने के लिए परीक्षा देने गया.
परीक्षक – ३ + ५ कितने होते हैं ?
संता – ८.
परीक्षक – ७ + ३ ?
संता – १०.
परीक्षक – ८ + ८ ?
संता – पता नहीं सर.
परीक्षक – क्यों ?
संता – क्योंकि मेरे पास सिर्फ १० ही उँगलियाँ हैं !!!
20.
"एक आदमी एक `टैक्सस` बार में जाता है और एक छोटा गिलास बीयर का ऑर्डर करता है, जब बार वाला वापिस आता है तो एक कैग बीयर लेकर आता है,वो आदमी कहता है, मैंने बीयर का छोटा गिलास मंगवाया था!
बार वाला कहता है, यही बीयर का छोटा गिलास है, बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है!
फिर वो आदमी मांस की छोटी प्लेट का ऑर्डर करता है, वेटर मांस से भरी एक बड़ी प्लेट लेकर आता है, जिसमें मांस का एक बहुत बड़ा टुकड़ा होता है जिसे अगर काटा जाये तो उससे मांस के छोटे छोटे 30 टुकड़े बन जाये वो आदमी कहता है मैंने मांस की छोटी प्लेट मंगवाई थी!
वेटर कहता है बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है!
खाने के बाद वो पूछता है बाथरूम कहाँ है? तो वेटर सामने बाएं से तीसरा दरवाजा दिखा कर कहता है वो रहा सर! अब वो काफी नशे में था और बड़ी सावधानी से दरवाजे गिनता हुआ तीसरे दरवाजे के पास जा पहुंचा, जैसे ही उसने तीसरा दरवाजा खोला वो सीधे पुल में जा गिरा!
जब वो वापिस बार में पहुंचा तो पूरा भीगा हुआ था!
दरवाजे पर खड़े दरबान ने पूछा, सर क्या हुआ तो उसने कहा, अरे भाई! मैं टॉयलेट में गिर गया!
"एक आदमी एक `टैक्सस` बार में जाता है और एक छोटा गिलास बीयर का ऑर्डर करता है, जब बार वाला वापिस आता है तो एक कैग बीयर लेकर आता है,वो आदमी कहता है, मैंने बीयर का छोटा गिलास मंगवाया था!
बार वाला कहता है, यही बीयर का छोटा गिलास है, बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है!
फिर वो आदमी मांस की छोटी प्लेट का ऑर्डर करता है, वेटर मांस से भरी एक बड़ी प्लेट लेकर आता है, जिसमें मांस का एक बहुत बड़ा टुकड़ा होता है जिसे अगर काटा जाये तो उससे मांस के छोटे छोटे 30 टुकड़े बन जाये वो आदमी कहता है मैंने मांस की छोटी प्लेट मंगवाई थी!
वेटर कहता है बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है!
खाने के बाद वो पूछता है बाथरूम कहाँ है? तो वेटर सामने बाएं से तीसरा दरवाजा दिखा कर कहता है वो रहा सर! अब वो काफी नशे में था और बड़ी सावधानी से दरवाजे गिनता हुआ तीसरे दरवाजे के पास जा पहुंचा, जैसे ही उसने तीसरा दरवाजा खोला वो सीधे पुल में जा गिरा!
जब वो वापिस बार में पहुंचा तो पूरा भीगा हुआ था!
दरवाजे पर खड़े दरबान ने पूछा, सर क्या हुआ तो उसने कहा, अरे भाई! मैं टॉयलेट में गिर गया!
21.
बंता: इस दिन का तो मुझे कब से इंतजार था।
प्रीतो: तो मैं जाऊं?
बंता: ना, बिल्कुल ना।
प्रीतो: क्या तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो?
बंता: हां, पहले भी करता था, करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।
प्रीतो: क्या तुम कभी मेरे साथ धोखा करोगे?
बंता: ना, इससे अच्छा तो यह होगा कि मैं मर ही जाऊं।
प्रीतो: क्या तुम मुझे हमेशा प्यार करोगे?
बंता: हमेशा।
प्रीतो: क्या तुम मुझे कभी मारोगे?
बंता: ना, मैं ऐसा आदमी नहीं हूं।
प्रीतो: मैं, क्या तुम पर भरोसा कर सकती हूं।
बंता: हां।
प्रीतो: ओ हो... डार्लिंग।
शादी के बाद:
कृपया इस मैसेज को नीचे से ऊपर की ओर पढ़ें।
बंता: इस दिन का तो मुझे कब से इंतजार था।
प्रीतो: तो मैं जाऊं?
बंता: ना, बिल्कुल ना।
प्रीतो: क्या तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो?
बंता: हां, पहले भी करता था, करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।
प्रीतो: क्या तुम कभी मेरे साथ धोखा करोगे?
बंता: ना, इससे अच्छा तो यह होगा कि मैं मर ही जाऊं।
प्रीतो: क्या तुम मुझे हमेशा प्यार करोगे?
बंता: हमेशा।
प्रीतो: क्या तुम मुझे कभी मारोगे?
बंता: ना, मैं ऐसा आदमी नहीं हूं।
प्रीतो: मैं, क्या तुम पर भरोसा कर सकती हूं।
बंता: हां।
प्रीतो: ओ हो... डार्लिंग।
शादी के बाद:
कृपया इस मैसेज को नीचे से ऊपर की ओर पढ़ें।
22.
90 साल के एक दादाजी
मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे।
स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं
का नृत्य देख कर दादाजी
फूट-फूट कर रोते हुए बोले,
“ yoga के चक्कर
में नहीं पड़ता तो कब का यहाँ
पहुँच गया होता।”
90 साल के एक दादाजी
मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे।
स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं
का नृत्य देख कर दादाजी
फूट-फूट कर रोते हुए बोले,
“ yoga के चक्कर
में नहीं पड़ता तो कब का यहाँ
पहुँच गया होता।”
23.
"पिता (पुत्री से)- क्या तुमने कभी नींद में कोई ऐसा काम किया है जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो?
पुत्री- याद करके, हां पापा एक बार मैंने आपके सिर के नीचे 3 तकिये रखे थे।
"पिता (पुत्री से)- क्या तुमने कभी नींद में कोई ऐसा काम किया है जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो?
पुत्री- याद करके, हां पापा एक बार मैंने आपके सिर के नीचे 3 तकिये रखे थे।
24.
माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं ...
एक तो लड़का खाते पीते घर का हो.....
दूसरे .........वो पीता - खाता न हो ....
भला ये क्या बात हुई ..
माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं ...
एक तो लड़का खाते पीते घर का हो.....
दूसरे .........वो पीता - खाता न हो ....
भला ये क्या बात हुई ..
25.
खरगोश- शेर से बोला चलो मेरे साथ ?
शेर - परन्तु कहां चले |
खरगोश - मुझे नास्ता करना है !
शेर -चलो रेस्टोंरेंट पर |
वेटर-खरगोश से क्या लेकर आऊ ? और शेर के लिए ....
खरगोश - एक प्लेट सलाद |
वेटर- क्या साहब को आज भूख नही है क्या ?
खरगोश -इन्हें भूख होती तो क्या में यहा बैठा रहता
खरगोश- शेर से बोला चलो मेरे साथ ?
शेर - परन्तु कहां चले |
खरगोश - मुझे नास्ता करना है !
शेर -चलो रेस्टोंरेंट पर |
वेटर-खरगोश से क्या लेकर आऊ ? और शेर के लिए ....
खरगोश - एक प्लेट सलाद |
वेटर- क्या साहब को आज भूख नही है क्या ?
खरगोश -इन्हें भूख होती तो क्या में यहा बैठा रहता
26.
"एक बार एक शिक्षक महोदय महान वैज्ञानिक न्यूटन के बारे में बता रहे थे।
शिक्षक: बच्चों क्या आप जानते हो एक बार न्यूटन बगीचे में बैठा हुआ था कि तभी एक सेब उसके सिर पर आकर गिरा। और तब उसने गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की। तो अब आप बताओ की इस घटना से आपको क्या सिख मिलती है?
शिक्षक की बात सुन कर किसी बच्चे ने हाथ नहीं उठाया बस हमेशा की तरह पप्पू ने हाथ उठा दिया।
शिक्षक: हाँ बेटा पप्पू बताओ।
पप्पू: बात बिलकुल साफ है मास्टर जी कि अगर न्यूटन बगीचे न बैठकर कक्षा में बैठा होता, जैसे कि हम लोग बैठे हुए हैं, तो किसी चीज की भी खोज न कर पाता।
"एक बार एक शिक्षक महोदय महान वैज्ञानिक न्यूटन के बारे में बता रहे थे।
शिक्षक: बच्चों क्या आप जानते हो एक बार न्यूटन बगीचे में बैठा हुआ था कि तभी एक सेब उसके सिर पर आकर गिरा। और तब उसने गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की। तो अब आप बताओ की इस घटना से आपको क्या सिख मिलती है?
शिक्षक की बात सुन कर किसी बच्चे ने हाथ नहीं उठाया बस हमेशा की तरह पप्पू ने हाथ उठा दिया।
शिक्षक: हाँ बेटा पप्पू बताओ।
पप्पू: बात बिलकुल साफ है मास्टर जी कि अगर न्यूटन बगीचे न बैठकर कक्षा में बैठा होता, जैसे कि हम लोग बैठे हुए हैं, तो किसी चीज की भी खोज न कर पाता।
27.
"रात के समय एक डॉक्टर अपने घर पर आराम कर रहा होता है,कि तभी अचानक फोन की घंटी बजती है जैसे ही डॉक्टर फ़ोन उठता है दूसरी ओर से एक औरत की आवाज़ आती है, "डाक्टर साहब जल्दी आ जाइए मेरे बेटे ने ब्लेड खा लिया है!"
यह सुन डॉक्टर कहता है," आप घबराइए नहीं में बस 10 मिनट में वहां पहुँच रहा हूँ!
फ़ोन रख डाक्टर जल्दी से तैयार होने लगता है, कि तभी अचानक फोन की घंटी फिर से बजती है, और डॉक्टर जैसे ही फ़ोन उठता है दूसरी ओर से आवाज़ आती है!
डॉक्टर साहब अब आप आना रहने दीजिये, मेरे पति को दाडी बनाने के लिए दूसरा ब्लेड मिल गया है।
"रात के समय एक डॉक्टर अपने घर पर आराम कर रहा होता है,कि तभी अचानक फोन की घंटी बजती है जैसे ही डॉक्टर फ़ोन उठता है दूसरी ओर से एक औरत की आवाज़ आती है, "डाक्टर साहब जल्दी आ जाइए मेरे बेटे ने ब्लेड खा लिया है!"
यह सुन डॉक्टर कहता है," आप घबराइए नहीं में बस 10 मिनट में वहां पहुँच रहा हूँ!
फ़ोन रख डाक्टर जल्दी से तैयार होने लगता है, कि तभी अचानक फोन की घंटी फिर से बजती है, और डॉक्टर जैसे ही फ़ोन उठता है दूसरी ओर से आवाज़ आती है!
डॉक्टर साहब अब आप आना रहने दीजिये, मेरे पति को दाडी बनाने के लिए दूसरा ब्लेड मिल गया है।
28.
महिला -कौन ज्यादा संतुष्ट है -जिसके पास दस बच्चे है या फिर जिसके पास दस लाख रूपये है?
पुरूष-जिसके पास दस बच्चे है |
महिला - वह कैसे?
पुरूष- जिसके दस बच्चे है , वह और अधिक नहीं चाहता , जबकि जिसके पास दस लाख रुपये है , वह और ज्यादा चाहता है |
महिला -कौन ज्यादा संतुष्ट है -जिसके पास दस बच्चे है या फिर जिसके पास दस लाख रूपये है?
पुरूष-जिसके पास दस बच्चे है |
महिला - वह कैसे?
पुरूष- जिसके दस बच्चे है , वह और अधिक नहीं चाहता , जबकि जिसके पास दस लाख रुपये है , वह और ज्यादा चाहता है |
29.
संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया।
आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिर गया।
थोड़ा और आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिख गया। संता बोला- धत् तेरे की, अब फिर से गिरना पड़ेगा ..
संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया।
आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिर गया।
थोड़ा और आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिख गया। संता बोला- धत् तेरे की, अब फिर से गिरना पड़ेगा ..
30.
"एक महिला वकील के पासजाकर बोली..
मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है..
वकील–क्यूँ अभी आठ दिन पहले ही तो मैंने आप दोनोंका तलाक़ करवाया है। फिर वापस शादी क्यों…?
महिला–दरअसल वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती..
"एक महिला वकील के पासजाकर बोली..
मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है..
वकील–क्यूँ अभी आठ दिन पहले ही तो मैंने आप दोनोंका तलाक़ करवाया है। फिर वापस शादी क्यों…?
महिला–दरअसल वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती..