1.
कपड़े का एक व्यापारी नींद में स्वप्न देख रहा था।
सपने में उसने देखा कि एक ग्राहक उससे 200 रुपये मीटर वाला कपड़ा मांग रहा है और वह कपड़ा नाप रहा है।
अनायास ही उसका हाथ बिस्तर की चादर पर पड़ गया।
उसने नींद में ही उसे फाड़ना शुरू कर दिया।
चादर फटने कि आवाज सुनकर पत्नी जाग उठी और चीखते हुए बोली, अरे तुम यह क्या कर रहे हो?
व्यापारी अर्धचेतन अवस्था में बोला, कम्बख्त ने नाक में दम कर रखा है, दुकान पर भी पीछा नहीं छोड़ती।
कपड़े का एक व्यापारी नींद में स्वप्न देख रहा था।
सपने में उसने देखा कि एक ग्राहक उससे 200 रुपये मीटर वाला कपड़ा मांग रहा है और वह कपड़ा नाप रहा है।
अनायास ही उसका हाथ बिस्तर की चादर पर पड़ गया।
उसने नींद में ही उसे फाड़ना शुरू कर दिया।
चादर फटने कि आवाज सुनकर पत्नी जाग उठी और चीखते हुए बोली, अरे तुम यह क्या कर रहे हो?
व्यापारी अर्धचेतन अवस्था में बोला, कम्बख्त ने नाक में दम कर रखा है, दुकान पर भी पीछा नहीं छोड़ती।
2.
चिंटू ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया- हाय। तुमने इस वक्त क्या पहन रखा है?
गर्लफ्रेंड- तुम्हे बस यही बातें करनी आती हैं।
चिंटू- अच्छा। चलो ये बताओ कि भारत को विदेशी मुद्रा का भंडार बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
गर्लफ्रेंड- मिनी टॉप और स्कर्ट पहन रखा है। अब खुश?
चिंटू ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया- हाय। तुमने इस वक्त क्या पहन रखा है?
गर्लफ्रेंड- तुम्हे बस यही बातें करनी आती हैं।
चिंटू- अच्छा। चलो ये बताओ कि भारत को विदेशी मुद्रा का भंडार बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
गर्लफ्रेंड- मिनी टॉप और स्कर्ट पहन रखा है। अब खुश?
3.
पत्नी : डार्लिंग,
सुनते हो,..
मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी ..
आपका एक दोस्त
मेरे हुस्न कि तारीफ करता है..!!
पति : उस्मानभाई होगा...
पत्नी : आपने कैसे पहचाना..?
पति : वो साला
भंगार का व्यापारी है..
पत्नी : डार्लिंग,
सुनते हो,..
मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी ..
आपका एक दोस्त
मेरे हुस्न कि तारीफ करता है..!!
पति : उस्मानभाई होगा...
पत्नी : आपने कैसे पहचाना..?
पति : वो साला
भंगार का व्यापारी है..
4.
पप्पू ऑफिस में लेट पहुँचा,
बॉस – कहाँ थे अब तक?
पप्पू – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज
छोड़ने गया था,
बॉस – शटअप,
कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
पप्पू – ठीक है,
अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना,
बॉस बेहोश ? ?
पप्पू ऑफिस में लेट पहुँचा,
बॉस – कहाँ थे अब तक?
पप्पू – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज
छोड़ने गया था,
बॉस – शटअप,
कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
पप्पू – ठीक है,
अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना,
बॉस बेहोश ? ?
5.
मां ने सुरेश को डाटते हुए कहा - सुरेश, तुम बेहद शरारती हो
देखने में भी बंदर लगते हो
सुरेश बोला - नहीं मम्मी ! आप झूठ बोलती हैं
पड़ोस वाली आंटी तो कहती है कि तुम बिलकुल अपने पापा की शक्ल से मिलते हो
मां ने सुरेश को डाटते हुए कहा - सुरेश, तुम बेहद शरारती हो
देखने में भी बंदर लगते हो
सुरेश बोला - नहीं मम्मी ! आप झूठ बोलती हैं
पड़ोस वाली आंटी तो कहती है कि तुम बिलकुल अपने पापा की शक्ल से मिलते हो
6.
क्या सचमुच एक दिन एक टीचर अपने क्लास के पांच साल के बच्चों को जानवरों के नाम पढा रही थी. उसने एक डियर (हिरण) की तस्वीर छोटे बंटी को दिखाकर पूछा,ये कौन सा जानवर है? बंटी ने उस तस्वीर की तरफ बहुत देर तक देखा, कुछ याद करने की कोशिश की और कहा-नही टीचर मुझे याद नही आ रहा है अच्छा ठीक है बंटी.. मैं तुम्हें थोडी हिंट देती हूं यह तो बताओ तुम्हारी मम्मी तुम्हारे पापा को क्या कहती है? बंटी का चेहरा एकदम खुशी से दमक गया, लेकिन फिर सोचकर उसने कहा, टीचर क्या सचमुच वह ..सूअर है?
क्या सचमुच एक दिन एक टीचर अपने क्लास के पांच साल के बच्चों को जानवरों के नाम पढा रही थी. उसने एक डियर (हिरण) की तस्वीर छोटे बंटी को दिखाकर पूछा,ये कौन सा जानवर है? बंटी ने उस तस्वीर की तरफ बहुत देर तक देखा, कुछ याद करने की कोशिश की और कहा-नही टीचर मुझे याद नही आ रहा है अच्छा ठीक है बंटी.. मैं तुम्हें थोडी हिंट देती हूं यह तो बताओ तुम्हारी मम्मी तुम्हारे पापा को क्या कहती है? बंटी का चेहरा एकदम खुशी से दमक गया, लेकिन फिर सोचकर उसने कहा, टीचर क्या सचमुच वह ..सूअर है?
7.
"एक कैदी को जेल में अपनी पत्नी का पत्र मिला -प्रिय, मैं अपने घर के पीछे वाले बगीचे में नीबू के पौधे लगाना चाहती हूं।
उन्हें रोपने का सही समय कौन सा है?
कैदी जानता था कि जेल में आने वाले और जाने वाले सारे पत्र जेल प्रहरियों द्वारा पढ़ लिये जाते हैं।
उसने पत्नी को जवाब लिखा- प्रिये, तुम कुछ भी करो, पर पीछे वाले बगीचे को हाथ मत लगाना क्योंकि वहीं तो मैंने अपना सारा धन गाड़ रखा है।
लगभग दो सप्ताह बाद उसे पत्नी का का एक पत्र और मिला जिसमें लिखा था- प्रिय, तुम्हें विश्वास नहीं होगा पर तुम्हें पत्र लिखने के एक सप्ताह बाद कुछ लोग फावड़े लेकर आए और उन्होंने सारा बगीचा खोद डाला।
कैदी ने जवाब में लिखा- प्रिये, अब तुम आराम से नीबू के पौधे रोप सकती हो।
"एक कैदी को जेल में अपनी पत्नी का पत्र मिला -प्रिय, मैं अपने घर के पीछे वाले बगीचे में नीबू के पौधे लगाना चाहती हूं।
उन्हें रोपने का सही समय कौन सा है?
कैदी जानता था कि जेल में आने वाले और जाने वाले सारे पत्र जेल प्रहरियों द्वारा पढ़ लिये जाते हैं।
उसने पत्नी को जवाब लिखा- प्रिये, तुम कुछ भी करो, पर पीछे वाले बगीचे को हाथ मत लगाना क्योंकि वहीं तो मैंने अपना सारा धन गाड़ रखा है।
लगभग दो सप्ताह बाद उसे पत्नी का का एक पत्र और मिला जिसमें लिखा था- प्रिय, तुम्हें विश्वास नहीं होगा पर तुम्हें पत्र लिखने के एक सप्ताह बाद कुछ लोग फावड़े लेकर आए और उन्होंने सारा बगीचा खोद डाला।
कैदी ने जवाब में लिखा- प्रिये, अब तुम आराम से नीबू के पौधे रोप सकती हो।
8.
"एक शराबी ने एक दिन कुछ ज्यादा ही पी ली। लडखड़ाते कदमों से किसी तरह घर के दरवाजे तक पहुंचा और जेब से चाबी निकालकर ताला खोलने की कोशिश करने लगा।
नशा ज्यादा होने की वजह से वह चाबी को ताले में डाल ही नहीं पा रहा था। चाबी कभी इधर हो जाती कभी उधर। उसे परेशान होते देख पास ही खड़े एक व्यक्ति ने उसकी मदद करने के इरादे से उसके पास आकर बोला,"लाओ चाबी, ताला मैं खोल देता हूं।"
शराबी: नहीं, नहीं, ताला तो मैं खोल लूंगा। तुम तो बस जरा दरवाजे को पकड़कर रखो।
"एक शराबी ने एक दिन कुछ ज्यादा ही पी ली। लडखड़ाते कदमों से किसी तरह घर के दरवाजे तक पहुंचा और जेब से चाबी निकालकर ताला खोलने की कोशिश करने लगा।
नशा ज्यादा होने की वजह से वह चाबी को ताले में डाल ही नहीं पा रहा था। चाबी कभी इधर हो जाती कभी उधर। उसे परेशान होते देख पास ही खड़े एक व्यक्ति ने उसकी मदद करने के इरादे से उसके पास आकर बोला,"लाओ चाबी, ताला मैं खोल देता हूं।"
शराबी: नहीं, नहीं, ताला तो मैं खोल लूंगा। तुम तो बस जरा दरवाजे को पकड़कर रखो।
9.
अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ?
चिंटू - सर ,
कल मैं सपने में अमरीका चला गया था
अध्यापक - ठीक है !
पिन्टू तुम क्यों नहीं आए ?
पिन्टू - सर ,
मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था
अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ?
चिंटू - सर ,
कल मैं सपने में अमरीका चला गया था
अध्यापक - ठीक है !
पिन्टू तुम क्यों नहीं आए ?
पिन्टू - सर ,
मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था
10.
"बेटी -मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और उसके साथ भाग रही हूं।
पिता -अरे वाह, बहुत बढि़या। मेरे पैसे और समय दोनों बच गए।
बेटी -पापा, मैं चिट्ठी पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई हैं।"
"बेटी -मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और उसके साथ भाग रही हूं।
पिता -अरे वाह, बहुत बढि़या। मेरे पैसे और समय दोनों बच गए।
बेटी -पापा, मैं चिट्ठी पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई हैं।"
11.
"एक आदमी अपने खेतों में घूम रहा था ये सोचते हुए की उसकी पत्नी उसके लिए कितनी अच्छी है, और वो कितना भाग्यशाली है!
उसने भगवान से पूछा, हे भगवान, तुमने उसे इतना दयालु क्यों बनाया?
भगवान ने उत्तर दिया ताकि तुम उसे प्यार कर सको!
उसने फिर पूछा की भगवान तुमने उसे इतना सुंदर क्यों बनाया?
ताकि तुम उसे प्यार करो सको!
हे भगवान, तुमने उसे इतना अच्छा खाना बनाने वाली क्यों बनाया?
ताकि तुम उसे प्यार कर सको!
उस आदमी ने थोड़ी देर और सोच कर बोला, हे भगवान, वैसे तो मुझे कोई शिकायत नहीं है पर तुमने उसे इतनी मूर्ख क्यों बनाया?
ताकि वो तुम से प्यार कर सके!
"एक आदमी अपने खेतों में घूम रहा था ये सोचते हुए की उसकी पत्नी उसके लिए कितनी अच्छी है, और वो कितना भाग्यशाली है!
उसने भगवान से पूछा, हे भगवान, तुमने उसे इतना दयालु क्यों बनाया?
भगवान ने उत्तर दिया ताकि तुम उसे प्यार कर सको!
उसने फिर पूछा की भगवान तुमने उसे इतना सुंदर क्यों बनाया?
ताकि तुम उसे प्यार करो सको!
हे भगवान, तुमने उसे इतना अच्छा खाना बनाने वाली क्यों बनाया?
ताकि तुम उसे प्यार कर सको!
उस आदमी ने थोड़ी देर और सोच कर बोला, हे भगवान, वैसे तो मुझे कोई शिकायत नहीं है पर तुमने उसे इतनी मूर्ख क्यों बनाया?
ताकि वो तुम से प्यार कर सके!
12.
वर्ष 1976 की बात है…
तीन प्रसिद्ध सुपरहीरो – सुपरमैन, स्पाइडरमैन और बैटमैन – जापान की ओर पूरी गति से उड़े जा रहे थे…
तभी बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, और तीनों उड़ते-उड़ते धरती पर आ गिरे, और मर गए…
क्या आप जानते हैं, क्या हुआ था…?
क्या कहा, रजनीकांत…?
अरे नहीं, भाई… हर बात का जवाब रजनीकांत नहीं होता… भूल गए, ‘शोले’ में गब्बर सिंह ने तीन गोलियां हवा में चलाई थीं…
वर्ष 1976 की बात है…
तीन प्रसिद्ध सुपरहीरो – सुपरमैन, स्पाइडरमैन और बैटमैन – जापान की ओर पूरी गति से उड़े जा रहे थे…
तभी बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, और तीनों उड़ते-उड़ते धरती पर आ गिरे, और मर गए…
क्या आप जानते हैं, क्या हुआ था…?
क्या कहा, रजनीकांत…?
अरे नहीं, भाई… हर बात का जवाब रजनीकांत नहीं होता… भूल गए, ‘शोले’ में गब्बर सिंह ने तीन गोलियां हवा में चलाई थीं…
13.
"रमेश ने शौक-शौक में व्रत रख लिया।
रमेश (पत्नी से)- देखो सूरज डूबा?
पत्नी (रमेश से)- नही जी।
थोड़ी देर बाद..
रमेश- देखो डूबा या नही
पत्नी- नही जी
रमेश- लगता है ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा।
"रमेश ने शौक-शौक में व्रत रख लिया।
रमेश (पत्नी से)- देखो सूरज डूबा?
पत्नी (रमेश से)- नही जी।
थोड़ी देर बाद..
रमेश- देखो डूबा या नही
पत्नी- नही जी
रमेश- लगता है ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा।
14.
रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये। दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध लेकर हाजिर हुआ।
पत्नी: तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी माग रहे हो।
पति: किसने कहा माफी मांग रहा हूं। आज नागपंचमी है, नागिन दूध पी ले।
यह कहकर पति दफ्तर चला गया।
शाम को पति ने घर पर फोन किया और पत्नी से पूछा,"शाम के खाने में क्या बनाया है?"
पत्नी: आज जल्दी आ जाओ, जहर बनाया है।
पति: दरअसल आज रात दफ्तर में देर हो जायेगी, ऐसा करो तुम खाकर सो जाओ।
रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये। दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध लेकर हाजिर हुआ।
पत्नी: तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी माग रहे हो।
पति: किसने कहा माफी मांग रहा हूं। आज नागपंचमी है, नागिन दूध पी ले।
यह कहकर पति दफ्तर चला गया।
शाम को पति ने घर पर फोन किया और पत्नी से पूछा,"शाम के खाने में क्या बनाया है?"
पत्नी: आज जल्दी आ जाओ, जहर बनाया है।
पति: दरअसल आज रात दफ्तर में देर हो जायेगी, ऐसा करो तुम खाकर सो जाओ।
15.
टपरवेयर कैरी महिलाएं मंगलसूत्र पहनती हैं और सिंदूर लगाती हैं, जिससे पता चलता है कि वे शादीशुदा हैं। लेकिन पुरुषों के शादीशुदा होने का पता कैसे चलता है? पुरुष ऑफिस जाते हुए टपरवेयर कैरी करते हैं और वापस आते हुए सब्जी की थैली, जिससे पता चलता है कि वे शादीशुदा हैं!
टपरवेयर कैरी महिलाएं मंगलसूत्र पहनती हैं और सिंदूर लगाती हैं, जिससे पता चलता है कि वे शादीशुदा हैं। लेकिन पुरुषों के शादीशुदा होने का पता कैसे चलता है? पुरुष ऑफिस जाते हुए टपरवेयर कैरी करते हैं और वापस आते हुए सब्जी की थैली, जिससे पता चलता है कि वे शादीशुदा हैं!
16.
एक बच्चा मंदिर में जाकर भगवान के सामने हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहा था,
हे भगवान, पंजाब की राजधानी दिल्ली को बना दो। तभी वहाँ एक पुजारी आया।
पुजारी- भाई तुम्हें पंजाब की राजधानी से क्या कष्ट है।
तुम ऐसा भगवान से क्यों माँग रहे हो?
बच्चा - क्योंकि मैंने एक्जाम में पंजाब की राजधानी दिल्ली लिख दी है।
एक बच्चा मंदिर में जाकर भगवान के सामने हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहा था,
हे भगवान, पंजाब की राजधानी दिल्ली को बना दो। तभी वहाँ एक पुजारी आया।
पुजारी- भाई तुम्हें पंजाब की राजधानी से क्या कष्ट है।
तुम ऐसा भगवान से क्यों माँग रहे हो?
बच्चा - क्योंकि मैंने एक्जाम में पंजाब की राजधानी दिल्ली लिख दी है।
17.
एडमिन Ji के यहाँ कोई मिलने आया
Adminji अन्दर से बन्दूक निकाल के लाया
और हवा में दो फायर कर दिए
मिलने वाला भोंच्क्का सा देखता रहा
फिर पूछा भाई ये फायर किसलिए
Adminji– चाय वाले को 2 चाय बोली …
ऐसा हैं हमारा एडमिन
एडमिन Ji के यहाँ कोई मिलने आया
Adminji अन्दर से बन्दूक निकाल के लाया
और हवा में दो फायर कर दिए
मिलने वाला भोंच्क्का सा देखता रहा
फिर पूछा भाई ये फायर किसलिए
Adminji– चाय वाले को 2 चाय बोली …
ऐसा हैं हमारा एडमिन
18.
"शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है, जरा गौर कीजिए:
पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं।
दूसरे साल: जी खाना तैयार है, लगा दूं?
तीसरे साल: खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना।
चौथे साल: खाना बनाकर रख दिया है, मैं बाजार जा रही हूं, खुद ही निकालकर खा लेना।
पांचवे साल: मैं कहती हूं आज मुझसे खाना नहीं बनेगा, होटल से ले आओ।
छठे साल: जब देखो खाना, खाना और खाना, अभी सुबह ही तो खाया था।
"शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है, जरा गौर कीजिए:
पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं।
दूसरे साल: जी खाना तैयार है, लगा दूं?
तीसरे साल: खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना।
चौथे साल: खाना बनाकर रख दिया है, मैं बाजार जा रही हूं, खुद ही निकालकर खा लेना।
पांचवे साल: मैं कहती हूं आज मुझसे खाना नहीं बनेगा, होटल से ले आओ।
छठे साल: जब देखो खाना, खाना और खाना, अभी सुबह ही तो खाया था।
19.
"दुनिया के दो सबसे मुश्किल काम:
पहला- अपना सुझाव किसी और के दिमाग में फिट करना।
दूसरा- किसी और का पैसा अपनी जेब में डालना।
जो पहले में कामयाब होता है उसे शिक्षक कहते हैं।
जो दूसरे में कामयाब होता है उसे व्यापारी कहते हैं।
और जो दोनों में कामयाब हो जाए उसे "पत्नी" कहते है
"दुनिया के दो सबसे मुश्किल काम:
पहला- अपना सुझाव किसी और के दिमाग में फिट करना।
दूसरा- किसी और का पैसा अपनी जेब में डालना।
जो पहले में कामयाब होता है उसे शिक्षक कहते हैं।
जो दूसरे में कामयाब होता है उसे व्यापारी कहते हैं।
और जो दोनों में कामयाब हो जाए उसे "पत्नी" कहते है
20.
पति (पत्नी को आवाज लगाते हुए)- आज मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है जरा पड़ोस वाले शर्माजी के घर से विक्स की डिब्बी तो मांग लाना?
पत्नी (पति से)- अरे वो नहीं देंगे।
पति- साले एक नंबर के कंजूस हैं, चलो अपनी ही निकाल लो, मेरी टेबल की दराज में पड़ी है !
पति (पत्नी को आवाज लगाते हुए)- आज मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है जरा पड़ोस वाले शर्माजी के घर से विक्स की डिब्बी तो मांग लाना?
पत्नी (पति से)- अरे वो नहीं देंगे।
पति- साले एक नंबर के कंजूस हैं, चलो अपनी ही निकाल लो, मेरी टेबल की दराज में पड़ी है !
21.
"पत्नी (पति से)- अगर मैं मर जांऊ तो क्या तुम्हें बहुत दुख होगा?
पति (पत्नी से)- हां, दुख तो होगा ही।
पत्नी (पति से)- क्या तुम कभी-कभी मेरी कब्र पा आया करोगे?
पति (पत्नी से)-कभी-कभी क्यों रोज ही आया करूंगा। कब्रिस्तान मेरे दफ्तर के पास ही तो पड़ता है।
"पत्नी (पति से)- अगर मैं मर जांऊ तो क्या तुम्हें बहुत दुख होगा?
पति (पत्नी से)- हां, दुख तो होगा ही।
पत्नी (पति से)- क्या तुम कभी-कभी मेरी कब्र पा आया करोगे?
पति (पत्नी से)-कभी-कभी क्यों रोज ही आया करूंगा। कब्रिस्तान मेरे दफ्तर के पास ही तो पड़ता है।
22.
"टीचर क्लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्चा उन्हें जगाने गया।
बच्चा बोला, टीचर, आप क्लास में सो रही हैं।
टीचर- नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी। अगले दिन वह बच्चा क्लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।
टीचर- बेटा, क्लास में सोते नहीं है।
बच्चा- नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।
टीचर- अच्छा, तो क्या बोले भगवान?
बच्चा- भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं
"टीचर क्लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्चा उन्हें जगाने गया।
बच्चा बोला, टीचर, आप क्लास में सो रही हैं।
टीचर- नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी। अगले दिन वह बच्चा क्लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।
टीचर- बेटा, क्लास में सोते नहीं है।
बच्चा- नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।
टीचर- अच्छा, तो क्या बोले भगवान?
बच्चा- भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं
23.
शराबी नशे में एक पैर फूटपाथ और एक सड़क पे रख के जा रहा था.
पप्पू : इतनी क्यों पी है?
शराबी: अच्छा पी हुई है? अपुन सोचा कि अपुन लंगड़ा हो गया है
शराबी नशे में एक पैर फूटपाथ और एक सड़क पे रख के जा रहा था.
पप्पू : इतनी क्यों पी है?
शराबी: अच्छा पी हुई है? अपुन सोचा कि अपुन लंगड़ा हो गया है
24.
श्याम -अपने मित्र से पत्नी की प्रशंसा कर रहा था -
मेरी बीबी कभी भी मेरी बात नहीं टालती
राम - क्या बात करते हो बात औए बीबी माने नहीं?
श्याम -कल रात मैंने गर्म पानी मांगा और उसने तुंरत पानी गर्म कर दिया
राम - खाना खाने के बाद तुम्हें गर्म पानी की क्या जरूरत पडी थी ?
श्याम -बात यह है कि मैं ठंडे पानी से बर्तन नहीं धो सकता हुं
श्याम -अपने मित्र से पत्नी की प्रशंसा कर रहा था -
मेरी बीबी कभी भी मेरी बात नहीं टालती
राम - क्या बात करते हो बात औए बीबी माने नहीं?
श्याम -कल रात मैंने गर्म पानी मांगा और उसने तुंरत पानी गर्म कर दिया
राम - खाना खाने के बाद तुम्हें गर्म पानी की क्या जरूरत पडी थी ?
श्याम -बात यह है कि मैं ठंडे पानी से बर्तन नहीं धो सकता हुं
25.
भिखारी- कुछ पैसे दे दो , मां जी !
बुढिया -लो यह एक रुपया ले लो |
भिखारी -एक रुपया लेकर जाने लगा |
बुढिया - सुनों भीख तो तुम्हें मिल गई अब थोडा आशीर्वाद तो दे दो |
भिखारी -कार में तो बैठी हो , अब क्या आसमान में बैठना चाहती हो?
भिखारी- कुछ पैसे दे दो , मां जी !
बुढिया -लो यह एक रुपया ले लो |
भिखारी -एक रुपया लेकर जाने लगा |
बुढिया - सुनों भीख तो तुम्हें मिल गई अब थोडा आशीर्वाद तो दे दो |
भिखारी -कार में तो बैठी हो , अब क्या आसमान में बैठना चाहती हो?
26.
"पत्नी:खाने में क्या बनाऊँ?
पति: कुछ भी बना लो क्या बनाओगी?
पत्नी: जो आप कहो।
पति: दाल चावल बना लो।
पत्नी: सुबह ही तो खाए थे।
पति: तो रोटी सब्जी बना लो।
पत्नी: बच्चे नहीं खायेंगे।
पति: तो छोले पूरी बना लो।
पत्नी: मुझे तली हुई चीजों से परहेज़ है।
पति: तो अंडा भुर्जी बना लो।
पत्नी: आज बृहस्पतिवार है।
पति: पराठे?
पत्नी: रात को पराठे नहीं खाने चाहिए।
पति: कढी-चावल?
पत्नी: दही नहीं है।
पति: इडली सांभर?
पत्नी: समय लगेगा न, पहले बोलना था।
पति: होटल से मंगवा लेते हैं।
पत्नी: रोज़ रोज़ बाहर का खान ठीक नहीं है।
पति: अच्छा मैग्गी बना लो।
पत्नी: पेट नहीं भरेगा।
पति: तो फिर क्या बनाओगी?
पत्नी: जो आप कहो।
"पत्नी:खाने में क्या बनाऊँ?
पति: कुछ भी बना लो क्या बनाओगी?
पत्नी: जो आप कहो।
पति: दाल चावल बना लो।
पत्नी: सुबह ही तो खाए थे।
पति: तो रोटी सब्जी बना लो।
पत्नी: बच्चे नहीं खायेंगे।
पति: तो छोले पूरी बना लो।
पत्नी: मुझे तली हुई चीजों से परहेज़ है।
पति: तो अंडा भुर्जी बना लो।
पत्नी: आज बृहस्पतिवार है।
पति: पराठे?
पत्नी: रात को पराठे नहीं खाने चाहिए।
पति: कढी-चावल?
पत्नी: दही नहीं है।
पति: इडली सांभर?
पत्नी: समय लगेगा न, पहले बोलना था।
पति: होटल से मंगवा लेते हैं।
पत्नी: रोज़ रोज़ बाहर का खान ठीक नहीं है।
पति: अच्छा मैग्गी बना लो।
पत्नी: पेट नहीं भरेगा।
पति: तो फिर क्या बनाओगी?
पत्नी: जो आप कहो।
27.
अब तक मुझे ये समझ नही आता था
कि सूरज के बल्ब फ्यूज होने पर कौन बदलता होगा...??
लेकिन अब बिलकुल साफ साफ पता चल चुका है
कि ये सब रजनीकांत जी ही करते होंगे...!!
अब तक मुझे ये समझ नही आता था
कि सूरज के बल्ब फ्यूज होने पर कौन बदलता होगा...??
लेकिन अब बिलकुल साफ साफ पता चल चुका है
कि ये सब रजनीकांत जी ही करते होंगे...!!
28.
"एक बार एक शिक्षक कक्षा में बच्चों को रक्त प्रवाह (ब्लड प्रेशर ) के बारे में पढ़ा रहा होता है!
शिक्षक: बच्चों जैसा की आप जानते हैं की अगर मैं अपने सिर के बल खड़ा हो जाऊँगा तो मेरा रक्त मेरे सिर की ओर तेजी से प्रवाहित होने लगेगा जिसकी वजह से मेरा चेहरा लाल पड़ जाएगा!
बच्चे: जी मास्टर जी!
शिक्षक: तो फिर बच्चों एक बात बताओ अभी जैसे मैं अपने पैरो पर खड़ा हुआ हूँ तो रक्त का प्रवाह मेरे पैरों की तरफ क्यों नहीं हो रहा!
शिक्षक की बात सुन कर एक बच्चा उठता है और कहता है;
बच्चा: मास्टरजी मैं बताऊँ?
शिक्षक: हाँ बताओ बेटा!
बच्चा: मास्टरजी क्योंकि आपके सिर की तरह आपके पैर खाली नहीं हैं!
"एक बार एक शिक्षक कक्षा में बच्चों को रक्त प्रवाह (ब्लड प्रेशर ) के बारे में पढ़ा रहा होता है!
शिक्षक: बच्चों जैसा की आप जानते हैं की अगर मैं अपने सिर के बल खड़ा हो जाऊँगा तो मेरा रक्त मेरे सिर की ओर तेजी से प्रवाहित होने लगेगा जिसकी वजह से मेरा चेहरा लाल पड़ जाएगा!
बच्चे: जी मास्टर जी!
शिक्षक: तो फिर बच्चों एक बात बताओ अभी जैसे मैं अपने पैरो पर खड़ा हुआ हूँ तो रक्त का प्रवाह मेरे पैरों की तरफ क्यों नहीं हो रहा!
शिक्षक की बात सुन कर एक बच्चा उठता है और कहता है;
बच्चा: मास्टरजी मैं बताऊँ?
शिक्षक: हाँ बताओ बेटा!
बच्चा: मास्टरजी क्योंकि आपके सिर की तरह आपके पैर खाली नहीं हैं!
29.
"एक आदमी एक `टैक्सस` बार में जाता है और एक छोटा गिलास बीयर का ऑर्डर करता है, जब बार वाला वापिस आता है तो एक कैग बीयर लेकर आता है,वो आदमी कहता है, मैंने बीयर का छोटा गिलास मंगवाया था!
बार वाला कहता है, यही बीयर का छोटा गिलास है, बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है!
फिर वो आदमी मांस की छोटी प्लेट का ऑर्डर करता है, वेटर मांस से भरी एक बड़ी प्लेट लेकर आता है, जिसमें मांस का एक बहुत बड़ा टुकड़ा होता है जिसे अगर काटा जाये तो उससे मांस के छोटे छोटे 30 टुकड़े बन जाये वो आदमी कहता है मैंने मांस की छोटी प्लेट मंगवाई थी!
वेटर कहता है बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है!
खाने के बाद वो पूछता है बाथरूम कहाँ है? तो वेटर सामने बाएं से तीसरा दरवाजा दिखा कर कहता है वो रहा सर! अब वो काफी नशे में था और बड़ी सावधानी से दरवाजे गिनता हुआ तीसरे दरवाजे के पास जा पहुंचा, जैसे ही उसने तीसरा दरवाजा खोला वो सीधे पुल में जा गिरा!
जब वो वापिस बार में पहुंचा तो पूरा भीगा हुआ था!
दरवाजे पर खड़े दरबान ने पूछा, सर क्या हुआ तो उसने कहा, अरे भाई! मैं टॉयलेट में गिर गया!
"एक आदमी एक `टैक्सस` बार में जाता है और एक छोटा गिलास बीयर का ऑर्डर करता है, जब बार वाला वापिस आता है तो एक कैग बीयर लेकर आता है,वो आदमी कहता है, मैंने बीयर का छोटा गिलास मंगवाया था!
बार वाला कहता है, यही बीयर का छोटा गिलास है, बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है!
फिर वो आदमी मांस की छोटी प्लेट का ऑर्डर करता है, वेटर मांस से भरी एक बड़ी प्लेट लेकर आता है, जिसमें मांस का एक बहुत बड़ा टुकड़ा होता है जिसे अगर काटा जाये तो उससे मांस के छोटे छोटे 30 टुकड़े बन जाये वो आदमी कहता है मैंने मांस की छोटी प्लेट मंगवाई थी!
वेटर कहता है बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है!
खाने के बाद वो पूछता है बाथरूम कहाँ है? तो वेटर सामने बाएं से तीसरा दरवाजा दिखा कर कहता है वो रहा सर! अब वो काफी नशे में था और बड़ी सावधानी से दरवाजे गिनता हुआ तीसरे दरवाजे के पास जा पहुंचा, जैसे ही उसने तीसरा दरवाजा खोला वो सीधे पुल में जा गिरा!
जब वो वापिस बार में पहुंचा तो पूरा भीगा हुआ था!
दरवाजे पर खड़े दरबान ने पूछा, सर क्या हुआ तो उसने कहा, अरे भाई! मैं टॉयलेट में गिर गया!
30.
डॉक्टर: आपकी बीमारी की असल वजह मेरी समझ में नहीं आ रही, हो सकता है, शराब पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो ।
संता: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाए तब मैं चेक-अप के लिए दोबारा आ जाऊंगा
डॉक्टर: आपकी बीमारी की असल वजह मेरी समझ में नहीं आ रही, हो सकता है, शराब पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो ।
संता: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाए तब मैं चेक-अप के लिए दोबारा आ जाऊंगा