एक बच्चे ने कहा - मैंने आपकी लिखी पुस्तक पढ़ी है Funny Hindi Jokes RKB Special 8

1.




एक बच्चे ने कहा - मैंने आपकी लिखी पुस्तक पढ़ी है
आप तो बिलकुल अकबर बादशाह की तरह लिखते हैं
आदमी ने कहा - लेकिन अकबर बादशाह लिखना नहीं जानते थे
बच्चे ने कहा - तभी तो मैंने कहा है



2.




हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर है
स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
मास्टर के आंख में आंसू आ गए, गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया



3.




छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला,
पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं ।
पिता - कैसे बेटा?
बच्चा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं।
आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी



4.




राजू : अगर प्रिंसिपल ने अपने शब्द वापस न लिए
तो मैं स्कूल छोड़ दूंगा।
मोहन : क्या कहा था प्रिंसिपल ने ?
राजू : कहा था, स्कूल छोड़ दो।



5.




टिंकू ( बुद्धू से )- बुद्धू, किसी चीज का लंबा-सा नाम बताओ |
बुद्धू- रबड |
टिंकू - यह तो बहुत छोटा हैं |
बुद्धू - लेकिन इसे खींचकर जितना चाहे लंबा कर सकते हैं



6.




अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को
दिया- विषय था- आलस्य क्या है?
एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़
दिया और चौथे पर बड़े- बड़े अक्षरों
में लिखा - यही आलस्य है।



7.




मां ने रानी से कहा - बेटी ! लैंप जला दो
कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने पूछा - बेटी ! लैंप जला दिया ?
रानी बोली - हां मां, वह तो जब तुमने कहा था, तभी चूल्हे में डाल दिया था
अब तक पूरा जल गया होगा



8.




एक बार एक बच्चे ने अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की को उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ किस करते हुए देख लिया।
बच्चा- मुझे भी करने दो, वरना मैं आपके मम्मी-पापा को बता दूंगा।
लड़की- ले यार, तू भी कर लें...।
बच्चा बहुत देर तक कोशिश करता रहा, पर लंबाई (हाइट) कम होने के कारण किस नहीं कर पाया।
अंत में बच्चा परेशान होकर बोला-
भाड़ में जाए दुनियादारी! जो काम गलत है, वो गलत है..।
मैं तो बताऊंगा....!!



9.




एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ सकते हो ?
दूसरे बच्चे ने कहा - हां ,
अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो..



10.




एक सज्जन आदमी ने एक सात वर्षीय
लड़की से पूछा - तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर है
ये तुम्हेम किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से ?
लड़की ने बड़े सरल लहजे में
उत्तर दिया - जहां तक मेरा खयाल है,
मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले है,
क्योंकि उनके सिर के सारे बाल गायब है



أحدث أقدم

You might like