आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल Bacche Funny HIndi Jokes 06

1.




आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के
ऐसे
बाय बाय करते हैं जैसे पढ़ने नहीं विदेश यात्रा भेज रहें हो....
और
एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे...



2.




"एक बार एक पति अपनी पत्नी को एक SMS भेजता है और उसमे लिखता है, " जानू आज मुझे घर पहुँचने में देर हो जायेगी इसीलिए तुम ज़रा मेरे सारे गंदे कपडे धो कर रखना और मेरे घर पहुँचने से पहले मेरा मनपसंद खाना बना कर रखना!

कुछ देर के बाद वह फिर अपनी पत्नी को एक और SMS करता है जिसमे लिखता वह है कि, " जानू एक और बात जो मैं तुम्हे बताना भूल गया वह यह की मेरी कंपनी ने मेरी तनख्वा बढ़ा दी है और इसीलिए मैंने इस महीने के अंत में तुम्हे एक नयी गाडी दिलाने का सोचा है!

पति जैसे ही यह SMS भेजता है उसके तुरंत बाद दूसरी तरफ से पत्नी का जवाब आता है, वाह यह तो बड़ी अच्छी खबर है, तुम सच बोल रहे हो ना?

पत्नी का SMS पढ़ पति जवाब भेजता है, " नहीं मैं तो बस यह चेक कर रहा था की तुम्हे मेरा पहला SMS मिला या नहीं!



3.




"एक शराबी ने एक दिन कुछ ज्यादा ही पी ली, लड़खड़ाते क़दमों से वह किसी तरह अपने घर पहुंचा और जेब से चाबी निकालकर ताला खोलने लगा!

नशा ज्यादा होने पर वह चाबी को ताले मे डाल नही पा रहा था, चाबी कभी इधर हो जाती कभी उधर, उसे परेशान देखकर एक सज्जन ने उसकी मदद करनी चाही पास आकर सज्जन बोला लाओ ताला मै खोल लेता हूं!

शराबी ने कहा नही ताला तो मै खुद ही खोल लूंगा तुम केवल दरवाजे को पकडकर खडे रहो!



4.




"एक नौजवान बंता की लड़की का हाथ मांगने उसके घर गया बंता जानता था कि वो कुछ भी नहीं कमाता और आवारा घूमता रहता है!

बंता ने लड़के से कहा, मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी जिन्दगी भर एक गधे के साथ रहे!

लड़के ने कहा मैं जानता हूँ, तभी तो मैं इससे शादी करना चाहता हूँ



5.




जब बच्चा हनी सिंह के रैप छोड़ के किशोर दा के क्लासिक सुनने लगे तो समझ लीजिये की ये पूछने का वक़्त आ गया है, "बेटा, क्या नाम है उस लडकी का?"



6.




डॉक्टरः मुझे स्वर्ग जाने दो, मैंने धरती पर बहुतों का इलाज किया है।
चौकीदारः चलो नर्क जाओ, वहीं सबका इलाज करना।
वकीलः मुझे स्वर्ग जाने दो, मैंने लोगों को इंसाफ दिलाया है।
चौकीदारः जाकर नर्क में झगड़ों का निपटारा करो।
एक आदमीः भाई मैं शादीशुदा हूं, जहाँ कहोगे रह लूंगा।
चौकीदार (आंसू पोंछते हुए): पगले रुलाएगा क्या? चल जा स्वर्ग में कुछ दिन चैन से रह।



7.




राजू : अगर प्रिंसिपल ने अपने शब्द वापस न लिए
तो मैं स्कूल छोड़ दूंगा।
मोहन : क्या कहा था प्रिंसिपल ने ?
राजू : कहा था, स्कूल छोड़ दो।



8.




"पत्‍‌नी से मंदिर के बाहर पति बोला, "तुम यहीं रुक जाओ मैं दर्शन कर के आ जाता हूं।"

पत्‍‌नी: क्यों? मुझे भी दर्शन करना है मैं भी आऊंगी।

पति: अरे वो तो ठीक है पर मंदिर का भी कोई नियम-कायदा है।

पत्‍‌नी: अच्छा वो कौन सा कायदा है जो मेरे मंदिर जाने पर पाबंदी लगाता है?

पति: वो देखो सामने बोर्ड पे साफ-साफ लिखा हुआ है कि विस्फोटक सामग्री को अन्दर ले जाना मना है, तो मैं तुम्हें कैसे ले जाऊं।



9.




पापा: बेटा आगे का क्या प्लान है?
होनहार बेटा: बस दसवीं में 98 परसेंट आ जायें फिर 2 साल की मेहनत और आईआईटी। उसके बाद एक साल की और मेहनत
फिर आईआईएम तब 20 लाख का जॉब पैकेज .......
लाइफ हैप्पी।
नालायक बेटा: बस दसवीं पास हो जाये फिर "रोडीज" में से बाइक जीत के आऊंगा।
"स्पलिटविल्ला" में से आपकी बहु फिर "इमोशनल अत्याचार" से उसे
प्रमाणित करवाऊंगा।
अच्छी रही तो ठीक, नही तो..... प्रोसेस रिपीट।



10.




Girl – “तुम क्या काम करते हो ?”
Boy– “Hindustan Times में job करता था लेकिन अभी छोड़ दिया …”
Girl- “छोड़ क्यूँ दिया ? कितनी अच्छी कंपनी तो है ?”
Boy– “अब इतनी ठंड में कौन सुबह-सुबह अखबार बांटने जाए …!!!”



11.




एक व्यक्ति पहली बार अकेला हेलीकॉप्टर उडाना सीख रहा था | पांच सौ फुट की ऊचाई पर उडते -उडते अचानक
हेलीकॉप्टर नीचे आ गिरा |
प्रशिक्षक ने पूछा -क्या हुआ ?
जवाब मिला -कुछ नही , ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी , सो मैंने पंखे बंद कर दिए थे |



12.




"संता ने एक नई मारुति कार खरीदी और अपने दोस्त से मिलने अपने घर अमृतसर से जालंधर चला गया, संता वहां थोड़े ही समय में पहुँच गया, वहां पर कुछ दिन रहने के बाद उसने वापिस घर आने की सोची, और अपनी माँ को फ़ोन करके बताया कि वो शाम तक घर पहुँच जायेगा, पर वो न तो शाम को पहुंचा और न ही अगले दिन पहुँच पाया जब वो तीसरे दिन घर पहुंचा तो परेशान माँ ने पूछा!

"अरे पुत्र! की होया?"

संता बहुत थका हुआ लग रहा था और थके हुए लहजे में माँ से बोला:

अरे माँ ये मारुति वाले पागल हो गए हैं! अग्गे जाने वास्ते चार गेअर बनाए हैं, और पिच्छे जाने वास्ते सिर्फ इक!



13.




पति रेडियो पर बिजी था।
पत्नी: क्या सुन रहे हो?
पति: मोदी जी के मन की बात।
पत्नी: मेरी तो कभी नहीं सुनते।
पति: तुम जो कहती हो उसे मन की बात नहीं,
मन की भड़ास कहते है..!!!



14.




ज़ख़्म इतने गहरे है हमको मालूम ना था,
हम खुदी पर वार करते रहे यह ख़याल ना था,
खुद ही लाश बन गये इस ख़याल से के जनाज़े पे वो मेरे आएँगे,
अब इस से ज़्यादा उनके दीदार का इंतिज़ार क्या करे.



15.




आज कल के बच्चे भी बड़े सयाने (समझदार) होते हैं!
मैडम- एक दफा का जिक्र था अकबर बादशाह अपने बिस्तर पर लेटा था कि... (एक लड़का उनके बीच में आ जाता है)
बच्चा- मिस, राहुल मेरे लंच बॉक्स को खोल रहा है!
मैडम- राहुल, मैं थप्पड़ मार दूंगी, बैठ जाओ!
मैडम- अच्छा बच्चों मैं कहा थी?
बच्चे- अकबर के बिस्तर पर



16.




"एक बार एक आदमी ने एक घर की घंटी बजाई तो एक बच्चा बाहर आया

आदमी: बेटा पापा घर पर हैं?

बच्चा: अंकल, पापा तो बाज़ार गए हैं!

आदमी: चलो बड़े भाई को बुला दो!

बच्चा: वह क्रिकेट खेलने गया है!

आदमी: बेटा, मम्मी तो होंगी घर पर?

बच्चा: जी वह किट्टी पार्टी में गई हैं!

आदमी गुस्से में आकर बोला: तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो? तुम भी कहीं चले जाओ!

बच्चा: जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं!



17.




"एक कंजूस आदमी का 5 साल का बेटा …..
बेटा – “पापा, 2 रुपये दो ना …!”

कंजूस – “चल भाग … नहीं दूंगा !”
बेटा – “पापा दो ना … आपको दूधवाले और माँ की एक बात बताऊँगा !”
कंजूस – “ये ले 10 का नोट और जल्दी बता … ?”
बेटा – “कल दूधवाला …. माँ को बोल रहा था कि तुमने अभी तक इस महीने के पैसे नहीं दिए, कल से दूध नहीं मिलेगा !!!”
इतना कहकर बेटा छू-मंतर हो गया ….



18.




"एक सेवानिवृत दम्पति रात को अपने बिस्तर पर सोने की तैयारी कर रहे थे सोते हुए पति ने पत्नी को पूछ लिया,"अगर मैं तुम्हारे मरने से पहले मर जाऊं तो तुम क्या करोगी?"

थोड़ी देर सोचने के बाद पत्नी ने कहा, " उसके बाद में एक ऐसा घर देखूंगी जिसमें और भी दो तीन विधवा औरतें रहती हो जो उम्र में मुझ से छोटी हों जो मेरे छोटे मोटे काम कर लें।"

फिर पत्नी ने अपने पति को पूछ लिया, "अगर मैं तुमसे पहले मर जाऊं तो तुम क्या करोगे?"

पति ने कहा, "मैं भी कुछ ऐसा ही करूँगा जैसा तुम करोगी।"



19.




शीला (सहेली मीना से ) - मेरे पति बहुत ही सीधे हैं |
मेरे अलावा किसी किसी की ओर आंखे उठाकर भी नहीं देखते हैं |
मीना - मेरे पति तेरे पति से चार कदम आगे हैं |
पराई औरत तो क्या , मेरी तरफ भी आंख उठाकर नहीं देखते |



20.




पिताजी - संजय क्यों रो रहा हैं |
संजय - गुरूजी ने मारा |
पिता - तूने क्लॉस में गडबड की होगी |
संजय -नहीं मै तो क्लॉस में चुपचाप सो रहा था |



21.




"पति सुबह तैयार होकर ऑफिस जाने के लिए घर से बाहर निकला ही था कि पत्नी ने शिकायत के लहजे में कहा- आप जब भी घर से बाहर जाते हो तो हमेशा डर लगा रहता है।
पति ने प्यार से उसको देखकर मुस्कराते हुए कहा- चिंता मत कर जान, मैं जल्दी आ जाऊंगा।
पत्नी- इसी बात का तो डर लगा रहता है कि कहीं आप आ ना जाओ"



22.




"्रस्कूल में आग लग गयी, सब बच्चे खुश थे कि अब स्कूल नही आना पड़ेगा पर एक बच्चा उदास था।
अध्यापक (छात्र से)- बेटा तुम उदास क्यों हों?
छात्र- सर आप जिंदा कैसे बचे



23.




"एक आदमी शराबी कि तरह चल रहा था, उसके चहेरे पर साफ़ गुस्सा नजर आ रहा था शायद उसके जूते तंग थे एक हरयाणवी पास से गुजर रहा था वह रुका और उसने उस आदमी को पूछा तुमने ये तंग जूते कहाँ से ख़रीदे?

हे तुम्हें, इससे से क्या, अपने काम से मतलब रखो, जब उसने दोबारा पूछा तो उसने चिढ़कर कहा, मैंने इन्हें पेड़ से तोड़ा है!

बस अब अपना रास्ता देखो!

पर मुझे हैरानी है कि तुम्हें ये सब करने कि क्या जरुरत थी, हरयाणवी ने कहा!

कुछ नहीं तुम्हें इससे क्या!

मेरे दोस्त तुमने एक गलती कर दी अगर तुम इन्हें दो तीन महीने बाद तोड़ते तो पक्का ये तुम्हारे पाँव के लिए सही होते, हरयाणवी ने हँसते हुए कहा!



24.




"एक बच्चा अपने पापा से बोलता है
बच्चा- जब आप रोते हो कोई नहीं देखता
जब आप दुखी होते हो कोई नहीं देखता
जब आप खुश होते हो कोई नहीं देखता।
पापा- तो क्या हुआ?
बच्चा-लेकिन.एक दिन आप डेट पर चले जाओ.
पूरा खानदान देख लेता है!!



25.




"एक सरकारी कार्यालय में अकाउंटेंट के पद के लिए एक उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जा रहा था।

परीक्षक ने पूछा – 2 और 2 कितने होते हैं ?

सवाल सुनकर उम्मीदवार उठा और आहिस्ते से कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर झांका। वहां कोई नहीं था। फिर उसने झुककर मेज के नीचे झांका। वहां भी कोई नहीं था। फिर सारे खिड़की – दरवाजे बन्द कर परीक्षक के कान में फुसफुसाकर बोला – कितने होते हैं इसको मारिए गोली……… आप बताइये सर, आप कितने करवाना चाहते हैं …….. ?

उसे बिना और कोई सवाल पूछे नौकरी पर रख लिया गया ।



26.




"एक फैक्ट्री में उसके मालिक ने अपने कर्मचारियों को प्रेरणा देने के लिए दीवारों पर जगह-जगह “कल करे सो आज कर, आज करे सो अब” लिखवा दिया.

.

.

एक हफ्ते बाद जब उसने मैनेजर से इस प्रेरक वाक्य के असर के बारे में पूछा तो मैनेजर ने बताया – “बहुत असर हुआ है सर….
एकाउन्टेंट 5 लाख रुपये लेकर भाग गया है…
जूनियर मैनेजर महिला सेक्रेटरी को लेकर चम्पत हो गया है…
तीन क्लर्क वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं…
मजदूर हड़ताल पर चले गए हैं और…
चपरासियों ने दूसरी नौकरी तलाश कर ली है !



27.




"पिता- अगर तू फिर परीक्षा में फेल हुआ तो मुझे पापा मत बोलना।
रिजल्ट के बाद.. पिता- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
पुत्र- दिमाग खराब मत कर मदनलाल, तूने बाप होने का हक खो दिया है..



28.




"एक बार एक आदमी डॉक्टर के पास गया और बोला;

आदमी: डॉक्टर साहब, मैं बहुत परेशान हूँ, जब भी मैं बिस्तर पर लेटता हूँ तो मुझे लगता है की बिस्तर के नीचे कोई है। जब मैं बिस्तर के नीचे देखने जाता हूँ तो लगता है ऊपर कोई है। नीचे, ऊपर, नीचे, ऊपर यही करता रहता हूँ, सो नहीं पता। मेरा अच्छा सा इलाज़ कीजिये नहीं तो मैं पागल हो जाऊंगा।

डॉक्टर: तुम्हारा इलाज़ लगभग दो साल तक चलेगा, तुम्हे हफ्ते में तीन बार आना पड़ेगा, और अगर तुमने मेरे बताये अनुसार इलाज़ किया तो तुम बिलकुल ठीक हो जाओगे।

आदमी: डॉक्टर साहब, पर आपकी फीस कितनी होगी?

डॉक्टर: 100 रुपये एक बार आने के और 200 रुपये एक महीने की दवाई के।

आदमी गरीब था, इसीलिए फिर आने का कह कर चला गया।

6 महीने बाद वही आदमी डॉक्टर को सड़क पर घूमते हुए मिला तो डॉक्टर ने उस से पूछा," क्यों भाई, तुम अपना इलाज़ करवाने क्यों नहीं आये?"

आदमी: "डॉक्टर साहब जिस इलाज के आप 300 रुपये मांग रहे थे, वह मेरे पडोसी ने सिर्फ 20 रूपए में कर दिया"।

डॉक्टर ने हैरानी से पूछा: अच्छा वो कैसे?

आदमी: "जी वो एक बढई है, और उसने मेरे पलंग के चारो पाँव सिर्फ 5 रुपये प्रति पाँव के हिसाब से काट दिए"।



29.




"एक बार एक आदमी था और उसे हर रोज़ रात को शराब पी कर देर से घर लौटने की आदत थी।

उसे सबक सिखाने के लिए उस की बीवी ने एक तरकीब सोची। वो रात को जब पी कर आया तो वह पहले से ही चुडेल की तरह कपडे पहन, मेकअप करके बैठ गयी।

जैसे ही पति घर के अंदर घुसा तो वह उसे डराने लगी।

पहले तो आदमी यह सब हैरानी से देखता रहा और फिर थोडी देर बाद बोला, "चल बहुत हो गया अब भाग यहाँ से, मेरी बीवी आ गई न तो तुम्हारे खेर नही, तुम उस के सामने आखिर क्या हो?"



30.




"अंजलि- सुनिए जी, मुझे एक नई साड़ी दिला दीजिए न प्लीज।
अनिल-लेकिन तुम्हारी अल्मारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है, फिर नई क्यों ?
अंजली- वे सभी साड़ियां तो मोहल्ले वालों ने देख ली हैं।
अनिल- हम साड़ी क्यों खरीदें, मोहल्ला ही बदल लेते हैं।"



أحدث أقدم

You might like