पत्नी (पति से)- रामायण के पाठ में लिखा है Pati Patni Funny Hindi Jokes 01

1.






पत्नी (पति से)- रामायण के पाठ में लिखा है कि उस समय शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पिया करते थे, ये भला कैसे हो सकता है?
पति (पत्नी से)- क्यों नही हो सकता, क्या मैं तुम्हारे साथ नही रहता?



2.




लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था…😡
पडोसी : क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
लड़के का पिता : कल सुबह इसका स्कूल का result आनेवाला
है…😳
पडोसी : लेकिन आज क्यों मार रहे हो??
लड़के का पिता : भाई मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ…😳😳
C



3.




संता (कॉलेज में एक लड़की से )- “I Love You …. अब तुम यही मुझको बोलो …”लड़की (नाराज़ होकर) - “मैं अभी जाकर सर को बोलती हूँ … !”संता – “पगली, सर को मत बोल …....उनकी शादी तो हो चुकी है !!!”



4.




Santa Bade Pareshan Haal Mein Apne Familly Doctor Ke Pass Gaya Santa: “Dr. Saab, Mene Hamesha Apni Biwi Se Condom Laga Ke Sex Kiya Hai Fir Bhi Uske 3 Bachhe Ho Gaye” Dr Hairan Ho Ke: “Achha?? Kamal Hai Yaar. Vese Tum Condom Lagate Kaisi Ho” Santa: “Jitna Condom Lund Pe Chadta Hai, Utna Chada Ke Baki Ka Aage Se Kaat Deta Hun“



5.




टीचर - बस के ड्राईवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है ?.....स्टूडेंट - कंडक्टर अगर सो जाए तो किसी का टिकट नहीं कटेगा …. और ड्राईवर अगर सो जाए तो सबका टिकट कट जायगा !!!



6.




दो नये कैदी जेल के अन्दर गए...
तुम्हें कितने साल की सजा हुई? एक ने पू्छा...
14 साल की...उत्तर मिला-और तुम्हें?
मुझे 12 साल की...
तुम दरवाजे के पास वाली चटाई ले लो... तुम मुझसे पहले छूटोगे...



7.




टीचर: अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों जिनमें से छः तुम निर्मला को दे दो , चार सुनीता को दे दो और पांच डौली को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा?स्टूडेंट: मुझे तीन नई गर्ल फ्रेंड मिलेगी



8.




राजेश- कल मेरा पत्‍‌नी के साथ बहुत झगड़ा हुआ।
नरेश- क्यों? ऐसी क्या बात हुई?
राजेश- मुझे टीवी पर मैच देखना था और वो कह रही थी कि फिल्म देखने चलो!
नरेश- फिल्म कैसी लगी



9.




90 वर्षीय एक सज्जन की दस करोड़ की लाटरी लग गई
इतनी बड़ी खबर सुनकर कहीं दादाजी खुशी से मर न जाएं, यह सोचकर उनके घरवालों ने उन्हें तुरंत जानकारी नहीं दी
सबने तय किया कि पहले एक डॉक्टर को बुलवाया जाए फिर उसकी मौजूदगी में उन्हें यह समाचार दिया जाए ताकि दिल का दौरा पड़ने की हालत में वह स्थिति को संभाल सके
शहर के जानेमाने दिल के डॉक्टर से संपर्क किया गया
डॉक्टर साहब ने घरवालों को आश्वस्त किया – आप लोग चिंता मत करें
दादाजी को यह समाचार मैं खुद दूंगा
उन्हें कुछ नहीं होगा, मेरी गारंटी है
डॉक्टर साहब दादाजी के पास गए
कुछ देर इधर – उधर की बातें कीं फिर बोले – दादाजी, मैं आपको एक शुभ समाचार देना चाहता हूं
आपके नाम दस करोड़ की लाटरी निकली हैं
दादाजी बोले – अच्छा ! लेकिन मैं इस उमर में इतने पैसों का क्या करूंगा
पर अब तूने यह खबर सुनाई है तो जा, आधी रकम मैंने तुझे दी
डॉक्टर साहब धम् से जमीन पर गिरे और उनके प्राण पखेरू उड़ गए



10.




कॉलेज में नए-नए पहुंचे संता को अपनी टीचर से ही प्यार हो गया पर वह इजहार नहीं कर पा रहा था।आखिर एक दिन मौका पाकर काफी हिम्मत जुटा कर उसने मिमियाती सी आवाज में कहा – आई लव यू ….टीचर ने गुस्से से कहा – इतना धीरे क्यों बोल रहे हो ? जोर से नहीं कह सकते ?संता जोर से बोला – आई लव यू दीदी …..



11.




पिता ( बेटे से ) - देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते | यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे , परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे |बेटा - बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |



12.




पड़ोसी- यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाजआती है इस खुश हाल जिंदगी का राज क्या है?
आदमी- मेरी बीवी मुझे जूतों से मारती है, लग जाय तो वो हंसती है, ना लगे तो मैं हंसता हूं। खुदा का शुक्र है, हंसी खुशी जिंदगी गुजर रही है



13.




शिक्षक महोदय महान वैज्ञानिक न्यूटन के बारे में बता रहे थे – “न्यूटन बगीचे में बैठा हुआ था कि तभी एक सेब उसके सिर पर आकर गिरा. तब उसने गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की.”एक छात्र बोला – “बात बिलकुल साफ़ है सर ! अगर न्यूटन बगीचे न बैठकर कक्षा में बैठा होता, जैसे कि हम लोग बैठे हुए हैं, तो किसी चीज़ की भी खोज न कर पाता.”



14.




बेटे ने अपने पापा से कहा - पापा ! मुझे चॉकलेट दिला दो | पापा बोले - बेटे ! चॉकलेट खाने से दांत खराब हो जाते हैं |बेटे ने कहा - लेकिन पापा ! जब पिछले साल मेरे दांत खराब हुए थे तो आप ही ने तो कहा था और खा चॉकलेट |



15.




भिखारी- कुछ पैसे दे दो , मां जी ! बुढिया -लो यह एक रुपया ले लो | भिखारी -एक रुपया लेकर जाने लगा | बुढिया - सुनों भीख तो तुम्हें मिल गई अब थोडा आशीर्वाद तो दे दो | भिखारी -कार में तो बैठी हो , अब क्या आसमान में बैठना चाहती हो?झ



16.




एक बार पठान एक कमरे में घुसता है तो देखता है कि वहां दो लडकियां नीचे गाजर ले रही थी
यह देख पठान उनसे पूछता है, ये तुम क्या कर रही हो?
पठान की बात सुन एक लड़की कामुकता से मुस्कुराते हुए बोली, क्या तुम हमारा साथ देना चाहोगे?
पठान: हाँ हाँ क्यों नहीं, बस दो मिनट रुको मैं अपने लिये गाजर लेकर आता हूँ



17.




एक लड़की ने अपने बॉय-फ्रेंड को फोन किया तो उसके 10 साल के भतीजे ने उठाया.लड़की – “अपने अंकल को फोन दो …”लड़का – “वो तो बाथरूम में हैं … आपका नाम ?”लड़की (इठलाकर) – “उनसे कहो कि उनकी जानेमन का फोन है …”इसके बाद बच्चे ने जो कहा उसे सुनकर लड़की के होश उड़ गए …बच्चे ने भोलेपन से कहा – “लेकिन आंटी … मोबाइल में तो चुड़ैल लिखा हुआ है … !!!”



18.




रामू - यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो |
ढोलू - तब हम एसी के सामने बैंठ जाते हैं |
रामू - और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो क्या करते हो ?
ढोलू - जब ज्यादा गर्मी पड़ती हैं तो फिर एसी को ऑन कर देते हैं |



19.




पापा मुझे 100 रूपए देना.
पापा: अभी पिछले हफ्ते तो दिए थे 100 रुपए,
पहले उसका हिसाब दे.
पप्पू :-अगर हिसाब की बात है तो
मुझे हर वो पैसे का हिसाब चाहिए
जो बचपन से अब तक
रिश्तेदारों ने मुझे दिए हैं...???
*दे चप्पल पे चप्प्ल*



20.




Baba Saxidas Is Back Again With New Gyan Ki Baat Baba Saxidas Ki Ek Baat Note Karke Rakh Lo. Agar Sagayi Ki Anguthi Pahnaate Waqt Ladki Ki Sirf Badi Ungli Ka Nakhun Kataa Mile To Samajh Jaye Ki Ladki Porn Dekhne Ki Shonkeen Hai



21.




अमेठी के कुछ छात्र शिकायत लेकर स्मृति ईरानी के पास पहुंचे। छात्र: मैडम, बिजली नहीं रहती। इस वजह से हम पढ़ाई नहीं कर पा रहे। स्मृति: रुको, मैं कुछ इंतजाम करती हूं। छात्र: बिजली का? स्मृति: नहीं, डिग्री का।



22.




पति-इस जीवन से मैं तंग आ गया हूं! हे प्रभु मुझे उठा ले।
पत्‍‌नी- नहीं भगवान, मेरे पति से पहले मुझे उठा ले।
पति- हे प्रभु, मैं अब अपनी मर्जी को वापिस लेता हूं, तू इसकी ही सुन ले।



23.




मरीज ने एक डॉक्टर से पूछा आपने दो-दो थर्मामीटर क्यो रखे हैं?
डॉक्टर ने जवाब दिया, एक मुंह में लगाने के लिए और दूसरा जेब में
मरीज, मैं आपका मतलब नही समझा?



24.




एक प्रोफेसर हिंदी की कक्षा में गाली की परिभाषा बताओ:
पप्पू: अत्याधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा ना करते हुए, मौखिक रूप से की गयी हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने हुए शब्दों का समूह, जिसके उचारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता है उसे हम गाली कहते हैं।
प्रोफेसर: आपके चरण कहा है प्रभु!



25.




दो औरतें आपस में बातें करती हैं |पहली - आज मेरे पति का जन्म दिन हैं | समझ में नहीं आता कि उन्हें क्या उपहार दूं ?दूसरी महिला - तलाक दे दो 



26.




Don't
underestimate the power of a
Indian Women 👌👌💐💐
.
.
एक हाथ में लिपस्टिक
- दूसरे में मोबाइल
- एक कान कुकर की सीटी पर
- दूसरा वाट्सएप की नोटिफिकेशन पर
- एक आँख टीवी पर
- दूसरी पति की हरकतों पर
कौन कहता है नारी जीवन आसान ह



27.




Santa Ke College Time Mein Uski Ek Premika Santa Ko Bade Pyar Se Boli. Premika: “Darling, Shaadi Ke Baad Tum Mujhe Subha Se Lekar Shaam Tak, Shaam Se Lekar Subha Tak Pyaar Karna” Santa Hairani Se: “Abe Sali, To Fir Main Tatti Kab Karunga?“



28.




एक औरत इंटरव्यू के लिए किसी बड़े शहर में गई... इंटरव्यू में सलेक्शन के बाद उसने सोचा पति चिंता न करें, इसलिए एसएमएस कर दूं. उसका मैसेज गलती से किसी और नंबर पर चला गया. जिस आदमी को वह मैसेज मिला वह अभी-अभी अपनी पत्नी का दाह-संस्कार कर के आ रहा था. एसएमएस पढ़ते ही वह बेहोश हो गया…... क्यों?.. मैसेज कुछ यूं लिखा था… .’मैं सही सलामत पहुंच गई हूं, यहां रहने की भी अच्छी सुविधा है, आप चिंता मत करना…1-2 दिन में आपको भी बुला लूंगी.’



29.




डॉक्टर मंगलदास खुद के बारे में बताते हैं - हमारी शख्सियत का अंदाजा तुम क्या लगाओगे गालिब, जब गुजरते हैं कब्रिस्तान से तो मुर्दे भी उठ पूछ लेते हैं... डॉक्टर साहब! अब तो बता दो कि मुझे तकलीफ क्या थी?



30.




स्कूल में मुर्गा बना...
नौकरी में बकरा...
और
शादी के बाद गधा बना,

साली जिंदगी नानवेज होटल
का
मेनू बनकर रह गई है !!!

एक दुःखी पति
ðŸ˜



أحدث أقدم

You might like