पत्नी (पति से)- कल रात तुम नींद में मुझे गालियां Pati Patni Funny Hindi Jokes 08

1.




पत्नी (पति से)- कल रात तुम नींद में मुझे गालियां क्यों दे रहे थे?
पति (पत्नी से)- तुमको गलतफहमी हुई है।
पत्नी (पति से)- कैसी गलतफहमी?
पति (पत्नी से)- यही कि मैं सोया हुआ था।



2.




सुरेश - आओ दिनेश ! तैरने चलते है | दिनेश - नहीं मेने कसम खाई है कि जब तक तैरना नहीं सीख लूंगा , तब तक पानी के पास तक नहीं जाऊंगा | 
अध्यापक - बताओ गधे और मनुष्य में क्या फर्क है ?छात्र - मनुष्य को गधा कहा जा सकता है परंन्तु गधे को मनुष्य नहीं कहा जा सकता है | 



3.




Ek Baar Santa Bike Rok Kar Helmet Khuja Raha Tha. Ek Aadmi Ne Dekha Aur Hairan Hokar Puucha. Aadmi: “Helmet Utaar Ke Khujao” Santa: “Chup Be, Jab Teri Gand Pe Khujli Hoti Hai To Kya Pent Utaar Ke Khujata Hai“



4.




सोनिया(राहुल से): बेटा, अपने देश में एक कहावत है - हर कामयाब आदमी के पीछे किसी औरत का हाथ होता है। मोदी की शादी का पता चल गया। अब तो एन.डी. तिवारी ने भी शादी कर ली, तू कब करेगा? कामयाबी चाहिए तो अब तू भी शादी कर ले।



5.




एक आदमी डॉक्टर के पास गया.आदमी – “कोई ऐसी दवा बताइये जिससे मैं लंबा जीवन जी सकूं !”डॉक्टर – “शादी कर लो.”आदमी – “क्या शादी करने से उम्र लंबी हो जाती है ?”डॉक्टर – “नहीं ! शादी करने से लंबा जीवन जीने की इच्छा खत्म हो जाती है !”



6.




पत्नी ने पति को समझाते हुए कहा- देखो जी, तुम्हारा दोस्त जिस लड़की से शादी करना चाहता है वह लड़की अच्छी नहीं है, आप अपने दोस्त को मना क्यों नहीं करते?
पति- मैं क्यों मना करूं ? उसने मुझे मना किया था क्या?



7.




पति– जरा इधर तो आओ…!
सरिता- लो आ गई, अब बोलो क्या काम है ?
पति- ये दो तार हैं, जरा इनमें से कोई एक हाथ में पकड़ना…
सरिता- क्यों ?
पति- अरे, पकड़ तो सही एक बार…
सरिता- ये लो पकड़ लिया…!
पति- कुछ हुआ ?
सरिता- नहीं तो…
पति- अच्छा…, तो इसका मतलब करंट दूसरे में है



8.




संगीत के अध्यापक ने अपने एक छात्र से पूछा-तुम किस ताल के विषय में अधिक जानते हो ? छात्र ने तुरंत उत्तर दिया - सर ! में हडताल के विषय में अधिक जानता हुं |



9.




जेलर -अब जेल से छुटकर क्या करोगे ?कैदी - जौहरी की दुकान खोलूंगा
जेलर -जौहरी की दुकान खोलने के लिए रुपया कहां से लाओगे ?कैदी -हुजूर जौहरी की दुकान खोलने के लिए तो सिर्फ एक हथौडे की जरुरत होती है



10.




जब सचिन की आत्मकथा रिलीज होने वाली थी तो ग्रेग चैपल के साथ-साथ मनमोहन सिंह भी डरे हुए थे
उन्हें यह डर था कि कहीं सचिन भी यह खुलासा न कर दें कि यूपीए सरकार में उनकी नहीं चलती थी



11.




प्रीतो: अगर मैं किसी जवान लड़के को किस करूँ, तो क्या होगा?
बाबा : नरक में जाओगी!
प्रीतो : अच्छा, अगर मैं आप को किस करूँ तो?
बाबा : चालाक औरत, स्वर्ग में जाना चाहती है!



12.




एक महिला ने अपनी सहेली से पूछा - बहन तुम चूडियां क्यों नहीं पहनतीं ?सहेली ने बताया - रोज- रोज मेरा पति देर से आता है , और फिर झगडें में चूडियों का नुकसान होता है |



13.




हवलदार साहब शाम की गिनती कर रहे थे कि उन्हें पिछली लाईन में एक सिपाही हिलता हुआ नजर आया | वह बोला - नत्थासिंह नालायक सावधान में हिलता क्यों हैं ?सिपाही - नत्थासिंह तो आज छुट्टी पर हैं |हवलदार - छुट्टी पर है तो क्या हुआ , वह फिर भी नहीं हिलेगा , समझे !



14.




चींटु -वह कौन -सी शक्ति थी , जिसने तुम्हें अपनी प्रेमिका से समझौता करने पर विवश किया ?मींटू- जल सक्ति |चींटु - यार ठीक -ठीक बताओ , मजाक मत करो | मींटू - मै सच कह रहा हूं | मै उसके आंसू सहन नही कर सका 



15.




अध्यापिका - कल मैंने तुझे कुत्ते पर निबंध लिखने को कहा था! तू लिखकर क्यों नहीं लाया?
.
.
राकेश - क्या करूँ मैडम, जैसे ही मैंने कुत्ते पर
पेन रखा, वो भाग गया!

😂😂



16.




बैंक में डकैती पड़ रही थी। लुटेरों ने बैंक के कैशियर को बांध दिया। कैश लूटकर लुटेरे जाने ही वाले थे कि कैशियर ने गिड़गिड़ाकर कहा – ”मित्रो ! कृपा करके रजिस्टर भी साथ लेते जाओ। मेरे हिसाब में दो लाख की गड़बड़ है।”



17.




मच्छर ने आपको काटा ये उसका जूनून था...
आपने खुजाया, ये आपका सूकून था....
आप चाह कर भी उसे मार न सके...
क्यों कि...
उसकी रगों में आपका ही खून था...



18.




पति: कहाँ जा रही हो?
पत्नी: ब्यूटी पार्लर।
पति: इस उम्र में कुछ तो रहम करो।
पत्नी: क्या कहा? फिर से कहो।
पति: मेरा मतलब इस उम्र में भी तुम इतनी सुंदर लगती हो, कि दूसरी लड़कियाँ वहाँ पर तुम्हारी ख़ूबसूरती से जल जाएँगी।



19.




Ek Baar Santa Bike Rok Kar Helmet Khuja Raha Tha. Ek Aadmi Ne Dekha Aur Hairan Hokar Puucha. Aadmi: “Helmet Utaar Ke Khujao” Santa: “Chup Be, Jab Teri Gand Pe Khujli Hoti Hai To Kya Pent Utaar Ke Khujata Hai“



20.




रमेश- मुझे लगता है मेरी पत्नि मेरे साथ बेवफई कर रही है | अमित- कैसे ? रमेश - कल रात वह देर से घर लोटी मैने पूछा कहा गई थी तो उसने कहा नजमा के घर गई थी | जब की नजमा के घर पर तो मे था |



21.




Santa Apne Doodh Wale Se Ladte Hue Bola Santa: “Yaar Tum Do Din Se Doodh Dene Kyun Nahi Aa Rahe Thhe??” Doodhwala Udai Se Bola: “Sardar Ji, Aap Ki Bhabhi Ki Tabiyat Kharab Thhi, Isliye Nahi Aa Paya” Santa Kuch Soche Ke Bola: “To Koi Baat Nahi! Bhains Ka Doodh Hi Le Aate!“



22.




मनोज (रमेश से)- डॉक्टर ने मुझे कहा था कि वो दो हफ्ते में मुझे पैरों पर खड़ा कर देगा!
रमेश (मनोज से)- अच्छा क्या वो ऐसा कर पाया?
मनोज- हां उसका बिल चुकाने के लिए मुझे अपनी कार जो बेचनी पड़ी।



23.




जज ( चोर से ) - जाओ , तुम्हें बरी किया जाता हैं |चोर - सचमुच | जज - हां , क्योंकि तुम पर जो स्कूटर चुराने का आरोप था वो सिद्ध नहीं हुआ |चोर - अब वो स्कूटर तो मेरा हो गया न साहब ?



24.




कंजूस पति - मैं इतना कंजूस हूं कि मैं शादी के बाद पैसा बचाने के लिए हनीमून पर अकेला ही चला गया। ...महाकंजूस दोस्त - यह तो कुछ भी नहीं मैंने तो पैसा बचाने के लिए अपनी पत्नी को अपने दोस्त के साथ हनीमून पर भेज दिया था!!



25.




Raat Ko Andhere Ka Fayda Utha Kar Sasur Ne Soyi Bahu Ke Boobs Dabaye To Bahu Chilla Kar Boli Bahu: “Ye Aap Kya Kar Rahe Hai, Sharam Nahi Aati” Sasu Gabra Ke: “Maaf Karna Bahu, Andhere Mein Mujhe Laga Tumhari Saas Hai” Bahu Gusse Se: “Bhonsdi Ke, Tujhe Uble Hue Ande (Egg) Or Omlet Mein Faraq Nahi Pata Chalta Kya?“



26.




अल्लाहो अकबर पार्टी (AAP) के खुजलीवाल ने अपने एक खास आम आदमी को मेरे पास भेजा .. और अपने विरुद्ध लिखना बंद करने के लिए 10 क़रोड़ रुपये देने का ऑफर रखा .. और यह भी कहा कि अगर मैं मोदी जी के विरुद्ध लिखना शुरू करूँ तो वे मुझे दिल्ली में एक बंगला .. कैबिनेट मंत्री के बराबर किसी पद के साथ साथ 50 करोड़ रुपये एडवांस देंगे ..

मुझे उनकी बातों को रिकॉर्ड करना चाहिए था .. उनका स्टिंग करना चाहिए था .. उन्होंने यह भी कहा .. जुल्मी भाभी की दोस्ती और कमर बाइस नामक नाचने गाने वाला लवंडा भी ले लीजिए ..

पर मैंने उनका ऑफर ठुकरा दिया .. अगर आप मेरी बात को मजाक समझ रहे हैं .. तो भाई ये बताओ .. पहले किसने शुरू किया ...!!!

हम मजाक करें तो बतकुचन .. वे करें तो प्रवचन ..!!



27.




भूकंप आने पर घबराएं नहीं, बल्कि ये 3 काम करें...
1. सबसे पहले फेसबुक स्टेटस अपडेट करें।
2.टाइम मिले तो घर से बाहर निकल जाएं।
3. बाहर निकल गए हैं तो भीड़ के साथ सेल्फी लें।
जनहित में जारी...।



28.




Santa Ne Apni Marrige Anniversery Par Apni Biwi Se Pucha. Santa: “Apni Shaadi Ko Panch Saal Ho Gaye Tere Ko Sex Ka Sabse Jyada Maza Kis Din Ayaa?” Biwi Sharmate Hue: “Ji Us Din, Jab Aap Ludhiana Gaye The“



29.




ग्राहक (दर्जी से शिकायती लहजे में) : अरे, भगवान ने तीन दिन में दुनिया बना डाली थी
और तुम्हें एक कोट बनाने में तीन हफ्ते लग गए...
दर्जी (तपाक से) : इसीलिए तो कह रहा हूं, जल्दी का काम ठीक नहीं होता, दुनिया की हालत तो आप देख ही रहे हैं



30.




पत्नी - मैंने तुम्हे बिना देखे तुमसे शादी की …! can you believe that ?..पति - और मेरी हिम्मत तो देखो कि मैंने तुम्हे देखने के बाद भी तुमसे शादी की … 



أحدث أقدم

You might like